Tuesday, October 9, 2007

सुनिये विविध भारती की स्वर्ण जयंति पर लताजी का ममता सिंह द्वारा लिया गया साक्षात्कार

A telephonic interview of Lata Mangeshaker by Radio Sakhi mamta Singh

विविध भारती की स्वर्ण जयंती पर हम सबने टीवी पर कई विशेष कार्यक्रम देखे हैं और कई किस्मत वालों ने रेडियो पर पूरा कार्यक्रम सुना भी है। यूनुस भाई ने रेडियो के जाने माने लोगों के फोटो भी रेडियोनामा पर हमें दिखाए हैं। इस सुअवसर पर रेडियो सखी ममतासिंह ने स्वर साम्राज्ञी, स्वर कोकिला लता मंगेशकर का एक टेलिफोनिक साक्षात्कार किया था। उस साक्षात्कार को आज मैं आप सबके लिये पेश कर रहा हूँ।

आधे घंटे के इस इंटरव्‍यू की फाइल बहुत बड़ी थी तो मैने सोचा इसका वजन कम कर दिया जाये, और किया भी; परन्तु मजा नहीं आया तो फाइल को काट कर दो भागों में किया ताकि इस्निप पर आसानी से जोड़ा जा सके और सुनने वालों को परेशानी हो। फिर भी इस साक्षात्कार का पूरा मजा लेने के लिये जिन मित्रों की नेट की स्पीड कम हो वे प्ले के बटन पर क्लिक करने के बाद पॉज कर दीजिये ताकि पूरा लोड हो जाये और सुनते समय अटके नहीं।

Get this widget Track details eSnips Social DNA
Get this widget Track details eSnips Social DNA

3 comments:

  1. अच्छा लगा लता जी के साथ ममता जी का टेलिफोनिक साक्षात्कार सुनकर. आभार इस प्रस्तुति के लिये.

    ReplyDelete
  2. लताजी और ममताजी की इस मधुर बातचीत सुनवाने के लिये नाहरजी को साधुवाद!!!

    ReplyDelete
  3. अच्छी लगी बातचीत

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।