Friday, November 16, 2007

प्रसारित किए गए कार्यक्रम

स्वर्गीय श्री मुकेशचंद्र माथुर जी पर आधारित
[ 1 ]
http://www.yousendit.com/transfer.php?action=download&ufid=11F65A800943CE01 आज रेडियो के माध्यम द्वारा , भारत के ,सिनेमा - संगीत के क्षेत्र से जुड़े २ अनुपम कलाकारों के बारे में , विदेश में प्रसारित किए गए कार्यक्रम, आप तक पहुंचा रही हूँ -
- इन में, प्रथम २ स्वर्गीय श्री मुकेशचंद्र माथुर जी पर आधारित हैं और तीसरी कड़ी ,केनेडा में प्रसारित रेडियो प्रोग्राम है, स्वर कोकिला सुश्री लता मंगेशकर जी पर आधारित , श्रध्धान्जली ~~तो सुनिए और आनंदतित हो जाइए
**********************************************************************
( On the occasion of Mukeshji's anniversary Ameen Sayani's Radio Program )
[ 2 ]
http://music2/.
multiply. com/music/ item/5 और केनेडा से
स्वर कोकिला सुश्री लता मंगेशकर जी पर आधारित , श्रध्धान्जली
[ 3 ]
http://www.bhajanawali.com/webcast/index.php?start=43&jump_value=20&brand=&order= संकलन : लावण्या

4 comments:

  1. लावण्या जी लिंक नहीं हो रहा है।

    ReplyDelete
  2. लावण्‍या जी माफी चाहता हूं कि आपका मेल देर से देख सका । इस बीच आपने ये पोस्‍ट डाल दी थी । दरअसल आपने ये फाइल जहां होस्‍ट की थी वहां से डाउनलोड एक्‍सपायर हो गया है । अच्‍छा हो कि इसे आप इंटरनेट आर्काइव डॉट ऑग या फिर लाईफलॉगर पर डाल दें । अथवा एम पी 3 फाइल भेजें तो हममें से कोई भी ये काम करके इस पोस्‍ट को संयोजित कर देगा ।

    ReplyDelete
  3. लिंक नही हो रहा. कुछ और करिये. आपने सुनने की तलब जगा दी है.

    ReplyDelete
  4. लिंक नही हो रहा. कुछ और करिये. आपने सुनने की तलब जगा दी है.

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।