
मुकेश सदा सर्वदा से राजकपूर की आवाज बन गये थे ।
और इसी रूप में हम उन्हें याद भी करते हैं । जब मुकेश का निधन हुआ तो राज ने कहा था कि मैं तो गूंगा हो गया मेरी आवाज ही चली गयी । शायद इसके बाद राजकपूर ने परदे पर कभी कोई गीत नहीं गुनगुनाया ।
ऊपर दूसरी तस्वीर में आप मुकेश के साथ लावण्या जी को देख सकते हैं ।
आज लावण्या जी लेकर आई हैं नीदरलैन्ड के रेडियो स्टेशन पर मुकेश पर केंद्रित कार्यक्रम । इसे प्रस्तुत किया है--विमला जी और सुभाष जी ने । ये रहा लिंक । सुनिए और आनंद लीजिए । और शुक्र मनाईये कि सात समंदर पार भी रेडियो स्टेशनों पर हमारी भाषा और हमारे कलाकारों को शिद्दत से याद किया जाता है ।
----यूनुस
http://pl216.pairlitesite.com/
आनंद आ गया सुन कर. लावण्या जी को बहुत बहुत धन्यवाद जिनके जरिये यह कार्यक्रम सुनाने को मिला.
ReplyDeleteश्री युनूसजी,
ReplyDeleteलावण्याजी से लिखीत चेटिंग के दौरान मैनें भी इस लिन्क का जिक्र उनसे किया था । तो कल उन्होंने मूझे भी यह लिन्क भेजा था । पर मेरे सिस्टम पर, शायद मेरी जानकारी की कमी के कारण भी हो सकता है, कोई भी इस प्रकारकी लिन्क सीधा बजती नहीं है । पर उसको सेव टारगेट विकल्प से अपनी सिस्टम पर डाउनलोड करके ही सुना जा सकता है । तो आज इस पोस्ट को पढ़ने से पहेले ही उस कार्यक्रम को आधा सुना है । जब तक दो पहर ४ बजे तक श्री कमल शर्माजी का हल्लो फरमाईश शुरू होना था । पर जितना सुना मझेदार रहा और लावण्याजी की आवाझ पहेली बार सुननी मिली ।
पियुष महेता ।
hello,
ReplyDeletevery very good & best radio showi request to can u give rafi ji radio show, on 24 dec rafi ji brithday, mukesh ji radio show bhut good ,best.
surinder dhall
canada-001- 416-278-9639
hello,
ReplyDeletevery very good & best radio showi request to can u give rafi ji radio show, on 24 dec rafi ji brithday, mukesh ji radio show bhut good ,best.
surinder dhall
canada-001- 416-278-9639
achaa lagaa.
ReplyDeleteDhanyavaad Lavanya ji !
annpurna
यूनुस जी और लावण्या जी,
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यवाद कि आप ने हम लोगों तक इस प्रोग्राम को पहुँचाये हैं.
कितना सुंदर था लावण्या जी की यादों की सफर!
लग रहा था जैसे बिल्कुल उनके पास बैठ के बातें कर रहे हैं.
लावण्या जी, जिस श्रद्धा और भक्ति से आप ने मुकेश भैय्या की स्मृति को ताजा किये हैं इस का तो जवाब ही नहीं हैं. आप की कविता भी बहुत सुंदर है.
नमस्कार.
भास्कर
(Dallas, TX)
आप सभी का शुक्रिया जो आपको विमला जी व सुभाष जी के साथ हुई ,
ReplyDeleteअमर गायक श्री मुकेश जी की यादों का ये सफर नामा या बातचीत पसंद आयी -
- यूनुस भाई का भी धन्यवाद -
- सुन्दर भुमिका के लिए --
स- स्नेह ,
लावण्या