कुछ फिल्मी गीत ऐसे है जो बहुत ही अच्छे है। पहले ये गीत विविध भारती , सीलोन और क्षेत्रीय केन्द्रों से फरमाइशी और ग़ैर फरमाइशी दोनों ही तरह के कार्यक्रमों में बहुत बजते थे।
कुछ समय से ये गीत रेडियो से सुनाई ही नहीं दे रहे। इनमें से कुछ गीत है -
पंछी रे ओ पंछी उड़ जा रे ओ पंछी
मत छेड़ तू ये तराने हो जाए न दो दिल दीवाने
(आवाज रफी आशा - फिल्म - शायद हरे कांच की चूड़ी या)
शाम ढले जमुना किनारे आजा राधे आजा तुझे श्याम पुकारे (मन्नाडे लता कोरस - पुष्पांजलि )
महलों का राजा मिला के रानी बेटी राज करेगी (लता - अनोखी रात )
ओ मितवा ओ मितवा ये दुनिया तो क्या है
में छोड़ दू ये जीवन एक तेरे लिए ओ ओ ओ (लता - जल बिन मछली नृत्य बिन बिजली )
मेरे लिए आती है शाम चंदा भी है मेरा गुलाम
धरती से सितारों तक है मेरा इंतजार
रातों का राजा हू मैं (रफी - रातों का राजा )
जाने मेरा दिल किसे ढूढ़ रहा है इन हरी भारी वादियों में (रफी - लाट साहेब )
परदे में रहने दो पर्दा न उठाओ
पर्दा जो उठ गया तो भेद खुल जाएगा (आशा - शिकार )
शीर्षक गीत (गजल ) - बोल याद नही आ रहे ( चंद्रानी मुखर्जी - कितने पास कितने दूर )
कुछ फिल्मो के सभी गीत जैसे -
कही दिन कही रात , सीआईडि ९०९ , अन्नदाता , घर घर की कहानी
ये गीत अगर फिर से विविध भारती से सुनने को मिले तो अच्छा लगेगा।
अन्नपूर्णा जी, ये गाने सच में सुनने में बहुत अच्छे लगते हैं और उन्हें बार बार सुनना भी. विविध भारती ही एक ऐसी जगह है जहाँ लोग इन गीतों का आनंद ले सकते है. आपकी सूची बहुत लम्बी हो जायेगी यदि हम सब अपनी-अपनी पसंद गिनाने लगें.
ReplyDeleteदेर किस बात की है राजेन्द्र जी दीजिए अपनी सूची ताकि सभी अपनी - अपनी सूची दे सके
ReplyDeleteहम कोशिश करेंगे कि विविध भारती से सुनवाए जा सकें ये गीत
ReplyDeleteमेरे पास कुछ गीत हे इन मे से(MP3 पर) चहिये तो बातऎ,
ReplyDeleteअन्नपूर्णा जी, लीजिये प्रस्तुत हैं हमारी सूची
ReplyDeleteभी:
ढलती जाए रात -रजिया सुलतान (पुरानी),
हम दिल का कँवल देंगे - जिंदगी,
तुम तो दिल के तार छेड कर - रूप की रानी चोरों का राजा,
छोटी सी ये दुनिया - रंगोली,
लागी छूटे ना - काली टोपी लाल रूमाल,
मेरे महबूब क़यामत होगी - मिस्टर एक्स इन बोम्बे,
ये रातें ये मौसम नदी का किनारा - दिल्ली का ठग.
आशा है यूनुस जी विविध भारती पर ये गाने सुनवायेंगे .
वाह वाह क्या याद दिलायी है इन गीतों की। ये सुनने को मिलें तो क्या बात है
ReplyDeleteधन्यवाद राजेन्द्र जी, अनीता जी !
ReplyDeleteयूनुस जी हम प्रतीक्षा कर रहे है।
Yhe Song Of Kitne Paas Kitne Door is:-
ReplyDeleteMere Mehboob Shayad Aaj Kuchh Naraz Hain Mujhse.
Regards,
Shashank Dubey
शशांक जी बहुत-बहुत धन्यवाद !
ReplyDeleteमुझे बहुत दिन से ये बोल याद नहीं आ रहे थे।
शशांक जी बहुत-बहुत धन्यावाद !
ReplyDeleteमुझे बहुत दिन से ये बोल याद नहीं आ रहे थे।
अन्नपूर्णा
अन्नापुर्णांजी
ReplyDeleteहम इस सूची में ये गीत भी शामिल कर सकते हैं :
१. फिर आने लगा याद वही प्यार का आलम (ये दिल किसको दूँ)
२. ये तनहाई हाए रे हाए जाने फिर आए ना आए थाम लो बाहें (तेरे घर के सामने)
३. मिला है किसीका झुमका ठंडे ठंडे हरे भरे नीम तले (परख)
शशांक दुबे
शशांक जी सूची के लिए धन्यवाद !
ReplyDeleteयूनुस जी सूची बढती ही जा रही है इसलिए अब आपको कोशिश नहीं वादा करना है।