मेरे संगीत प्रेमी सुधी पाठको,
नमस्कार।
आज मैं अपनी बात न कर एक बड़ी शख्शियत से एक महान शख्शियत की बातचीत आपके लिए प्रस्तुत कर रहा हूँ। हो सकता है ये बहुतों के लिए अनजान न हो पर ये भी हो सकता है कि कई इसे पहली बार सुन रहे हों। लेकिन रेडियो से बाबस्ता पाठक इसे तुरत पकड़ लेंगे।
आइये देर ना करते हुए चले एक संगीतमय सफर पर .......
अगली कड़ी कब आएगी?
ReplyDeleteमुझे भी प्रतीक्षा है अगली कड़ी की।
ReplyDeleteमुझे भी प्रतीक्षा है अगली कड़ी की।
ReplyDeleteअन्नपूर्णा
बेहतरीन प्रस्तुति - सुनकर बहुत प्रसन्नता हुई --
ReplyDeleteइसे सुनवाने का शुक्रिया अजित जी ...