Friday, December 21, 2007

श्री अमीन सायानी

आज आवाझ की दूनियाके बेताज बादशाह श्री अमीन सायानी साबह की साल गिराह है और वे ७५ साल पूरे करके ७६वे सालमें प्रवेश कर रहे है । उनको मेरी और हम सबकी और से हार्दिक शुभ-कामनाएं की वे पूरे सो साल तक हम सबका अपनी आवाझ की जादूसे मनोरंजन करते रहे। आज भी जब वे बोलते है तब ६ सालके बच्चे भी पूछते है कि यह आवाज किसकी है । यह मेरा निजी अनुभव है, अपने पाडोशी के छोटे बच्चे का । जब मैंने अपनी उनके साथ वाली तसवीर दिखाई कि वे यए है, तब अपने जन्मदिन पर यह बच्चा निर्दोषतासे बोलने लगा कि आप सब आईए और इन तसवीर वाले अंकलको भी वुलाईए । यह दिखाता है कि आज भी सभी उम्रके लोग उनके फेन बनते है ।
पियुष महेता ।
मेरी उनके साथ तसवीर नीचे की लिन्क पर मिलेगी ।
http://piyushmehtasurat.multiply.com/photos

अमीन_सायानी

8 comments:

  1. अमीन सयानी जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाये !

    पीयूष जी आपका धन्यवाद की आपने ये जानकारी यहाँ दी.

    फोटो दिखाई नहीं दे रही.

    ReplyDelete
  2. रेडियो जॉकियों के पितामह अमीन सयानी को जन्मदिन की बधाई। और, आपको उनका जन्मदिन याद दिलाने के लिए।

    ReplyDelete
  3. अमीन सयानी के बिना हम अपने युवापन की कल्पना ही नहीं कर सकते. वो सब कुछ छोड़ कर बुधवार को बिनाका गीतमाला सुनना और साल की अन्तिम गीतमाला का तो कहना ही क्या . हमारे यहाँ मुख्य बाज़ार में एक रेस्तरां में जब बिनाका का सालाना कार्यक्रम बजता था तो वहां अन्दर ही नहीं बाहर भी इतने श्रोता जमा हो जाते थे कि रास्ता रुक जाता था. वे आज भी उसी शिद्दत से हमारा मनोरंजन कर रहे हैं. उन्हें यही कहें तुम जियो हजारों साल.

    ReplyDelete
  4. तो बहनो और भाईयों कही कहा जाए तो अमीन सयानी की आवाज बरबस गूंज जाती है.

    ReplyDelete
  5. पीयूष जी, बहुत बहुत धन्यवाद्।
    अमीन जी की आवाज के साथ बिनाका गीतमाला के सरताज गीतों की एक कैसेट मेरी गाड़ी में पड़ी है। सप्ताह में दो-चार बार प्ले हो जाती है। लगता है मेरी किशोरावस्था का प्ले बैक चल रहा है। उन की आवाज में जादू तो था ही, उन का प्रस्तुती करण भी अद्वितीय था। वे अपनी आवाज को धीमी या तेज कर के और शब्दों को तीव्र, मध्यम या विलम्बित कर के चुम्बकीय प्रभाव उत्पन्न कर देते थे।
    अमीन सयानी जी को बहुत बहुत बधाइयां।

    ReplyDelete
  6. Piyushbhai
    Thanx for the article.
    Many congrats to Ameenbhai

    -Harshad Jangla
    Atlanta, USA
    Dec 21 2007

    ReplyDelete
  7. चहिते पाठक गण,

    आप सभी के कोल्प्लीमेन्ट्स मैं श्री अमीन सायानी साहबको आपके नामके साथ पहोंचानेवाला हूँ । करीब एक दो दिनमें ।

    ReplyDelete
  8. 75 years is a mile stone in anu human being's life --
    Many Happy returns of the Day to Amin Uncle & wishing for many, many more --
    with warm rgds,
    -- Lavanya

    ReplyDelete