Friday, December 28, 2007

श्री गोपाल शर्माजी का आज जन्मदिन

श्री गोपाल शर्माजी की आज दि. २८वी डिसम्बर के दिन साल गिराह है और अन्होंने ७६ साल अच्छी शेहद के साथ पूरे किये है । इस अवसर पर रेडियोनामा के पाठक-गणकी औरसे उनको बधाई और वे इसी तरह अच्छी शेहद के साथ लम्बी उम्र पाये ऐसी शुभ: कामनाऐं ।
मैं जब करीब ४ साल पहेले उनके पूराने निवास पर गया था, तब अपना केमेरा ले गया था, उनके सुपुत्र श्री गौरवजीने उससे हमारी एक साथ तसवीर ली थी, जो नीचे प्रस्तूत है ।




करीब तीन साल पहेले रेडियो श्रीलंकाने उन्हें तथा अन्य भूतपूर्व उदघोषक श्री विजय किषोर दूबेजी तथा श्रीमती विजया लक्ष्मीजी जो हाल वोईस ओफ अमेरिका-हिन्दी सेवा पर कार्यरत है आमंत्रीत किया था और हाल श्रीलंका से कार्यरत श्रीमती ज्योति परमारजीने उन सभी से एक साथ मुलाकात रेडियो पर की थी । श्री गोपाल शर्माजीने वहाके दैनिक कार्यक्रम ’पूरानी फिल्मोंके गीत’की एक विषेश किस्त प्रस्तूत की थी । उसी का एक छोटा सा अंश सिर्फ उनकी आवाझ की झलक सुनाने के लिये नीचे रखा है । इधर यह स्पस्ट करता हूँ, कि यह ध्वनि मूद्रण एफ. एम. कि तरह सुस्पस्ट नहीं है ।

Get this widget | Track details | eSnips Social DNA


१३ ऐप्रिल,२००७ के दिन उन्होंने अपनी अत्म कथा ’आवाझ की दूनिया के दोस्तों’ जारी की है ।
उनके संपर्क के लिये उनके फोन नं ०२२-२८८६१५१२ या मोबाईल नं. ०-९८२०६५६६०२ है ।
वे रेडियो उद्दधोषणामें भाषा शुद्धि और उच्चार शुद्धि तथा बोलने के कुदरती तरीके के प्रखर आग्रही है ।
पियुष महेता ।

गोपाल_शर्माजी

2 comments:

  1. गोपाल शर्मा जी को जन्‍मदिन की बधाई। लंबी आयु और स्‍वस्‍थ रहने की कामना। रेडियो जगत को अभी भी उनसे काफी उम्‍मीदे हैं।

    ReplyDelete
  2. गोपाल शर्मा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं !

    पीयूष जी आपका धन्यवाद कि आपने ये जानकारी हम तक पहुंचाई।

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।