मैं जब करीब ४ साल पहेले उनके पूराने निवास पर गया था, तब अपना केमेरा ले गया था, उनके सुपुत्र श्री गौरवजीने उससे हमारी एक साथ तसवीर ली थी, जो नीचे प्रस्तूत है ।

करीब तीन साल पहेले रेडियो श्रीलंकाने उन्हें तथा अन्य भूतपूर्व उदघोषक श्री विजय किषोर दूबेजी तथा श्रीमती विजया लक्ष्मीजी जो हाल वोईस ओफ अमेरिका-हिन्दी सेवा पर कार्यरत है आमंत्रीत किया था और हाल श्रीलंका से कार्यरत श्रीमती ज्योति परमारजीने उन सभी से एक साथ मुलाकात रेडियो पर की थी । श्री गोपाल शर्माजीने वहाके दैनिक कार्यक्रम ’पूरानी फिल्मोंके गीत’की एक विषेश किस्त प्रस्तूत की थी । उसी का एक छोटा सा अंश सिर्फ उनकी आवाझ की झलक सुनाने के लिये नीचे रखा है । इधर यह स्पस्ट करता हूँ, कि यह ध्वनि मूद्रण एफ. एम. कि तरह सुस्पस्ट नहीं है ।
|
१३ ऐप्रिल,२००७ के दिन उन्होंने अपनी अत्म कथा ’आवाझ की दूनिया के दोस्तों’ जारी की है ।
उनके संपर्क के लिये उनके फोन नं ०२२-२८८६१५१२ या मोबाईल नं. ०-९८२०६५६६०२ है ।
वे रेडियो उद्दधोषणामें भाषा शुद्धि और उच्चार शुद्धि तथा बोलने के कुदरती तरीके के प्रखर आग्रही है ।
पियुष महेता ।
गोपाल_शर्माजी
गोपाल शर्मा जी को जन्मदिन की बधाई। लंबी आयु और स्वस्थ रहने की कामना। रेडियो जगत को अभी भी उनसे काफी उम्मीदे हैं।
ReplyDeleteगोपाल शर्मा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं !
ReplyDeleteपीयूष जी आपका धन्यवाद कि आपने ये जानकारी हम तक पहुंचाई।