Monday, August 4, 2008

समाचार जगत से महत्वपूर्ण शुरूवात का ऐलान

कल सुबह विविध भारती पर छह बजे के समाचार बुलेटिन में सूचना दी गई आकाशवाणी के समाचार जगत के कुछ महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की शुरूवात की।

एक कार्यक्रम का नाम है परिक्रमा एक अन्य मिलाजुला कार्यक्रम होगा। इन कार्यक्रमों में ज्वलन्त विषयों को ऊठाया जाएगा लेकिन यह नहीं बताया गया कि क्या आकाशवाणी ने अपने कार्यक्रम - चर्चा का विषय है, के अलावा इन कार्यक्रमों को रखा है या उसके बदले।

एक फोन-इन-कार्यक्रम की शुरूवात की भी सूचना दी गई जिसमें श्रोता फोन कर सकेगें। लेकिन अभी यह नहीं बताया गया है कि इन कार्यक्रमों की अवधि और प्रसारण समय क्या होगा। श्रोताओं को फोन करने के लिए भी पूरी जानकारी अभी नहीं दी गई है।

इन कार्यक्रमों की शुरूवात से समाचारों के अलावा आकाशवाणी से विभिन्न मुद्दों पर विशेषज्ञों की राय भी ली जा सकेगी और आम जनता भी इससे जुड़ेगी।

1 comment:

आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।