रेडियो से आजकल मज़ेदार गीत सुनने को ही नही मिल रहे। पहले कम से कम पहली अप्रैल को सुनवाए जाते थे। अब न तो श्रोता फ़रमाइश करते है और न विविध भारती अपने तरफ़ से सुनवाती है। एक ऐसा ही गीत है जिसे सुने बहुत समय हो गया।
1972 के आस-पास रिलीज़ फ़िल्म का जिसका नाम है - आज की ताज़ा ख़बर - इसमें मुख्य भूमिकाओं में है किरण कुमार, राधा सलूजा, असरानी, जगदीप, पेंटल। इसका चंपक भूमिया का चरित्र बहुत लोकप्रिय हुआ था।
इस गीत को किरण कुमार पर फ़िल्माया गया और फिर ऐसा मज़ेदार गीत किशोर कुमार ने गाया हो तो फिर क्या कहने। गीत के बोल है -
मुझे मेरी बीवी से बचाओ
अकड़ती है बिगड़ती है हमेशा मुझसे लड़ती है
(और अंत में बचाओ से मिलाए)
मुझे मेरी बीवी से ब ब ब ब मिलाओ
और बोल याद नहीं आ रहे।
पता नहीं विविध भारती की पोटली से कब बाहर आएगा यह गीत…
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।