Tuesday, November 17, 2009

बारूद फ़िल्म का गीत

सत्तर के दशक में शायद वर्ष 1976 के आसपास एक फ़िल्म रिलीज हुई थी - बारूद

इस फ़िल्म के नायक है ऋषि कपूर और नायिका है शोमा आनंद जिनकी यह पहली फ़िल्म है। यह वही शोमा आनद है जो आजकल धारावाहिकों और फिल्मो में चरित्र भूमिकाओं में नजर आ रही है।

यह फ़िल्म बहुत लोकप्रिय हुई थी और लता जी का गाया यह गीत भी। रेडियो से यह गीत सभी केन्द्रो से बहुत सुनवाया जाता था पर अब बहुत समय से नही सुना। इस गीत का सिर्फ़ मुखड़ा मुझे याद आ रहा है -

दिल काँटों में उलझाया है
इक दुश्मन पे प्यार आया है
शीशा पत्थर से टकराया है
इक दुश्मन पे प्यार आया है
दिल काँटों में

पता नहीं विविध भारती की पोटली से कब बाहर आएगा यह गीत…

1 comment:

आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।