आज हमारे रेडियोनामा के एक सम्पादक श्री युनूसजी की जन्मतारीख़ है । तो मेरी और रेडियोनामा के पूरे वाचक एवं पाठ्क दल की और से उनको जन्मदिन की शुभ: कामनाएँ । आज इस मंच पर जो लोगो से दोस्ती हुई है उसकी मेरे लिये पहली कड़ी श्री युनूसजी ही है । भगवान उनको लम्बी भी और बड़ी (जो फिल्म आनंद में आनंद बोलते है वैसी) भी आयु दे ।
इस मंच पर या रेडियोवाणी पर युनूसजीने मेरे लिये एक बार मेरे प्रति आदर के साथ ही लिख़ा था कि मेरी टिपणीयाँ भी पोस्ट से ज्यादा लम्बी कभी कभी होती है । तो यही बात सच साबित करके आज की सबसे छोटी पोस्ट को समाप्त करता हूँ ।
पियुष महेता ।
नानपूरा, सुरत ।
Happy Birthday Yunush ji!!!
ReplyDeleteHappy Birthday Yunus Ji
ReplyDeleteयूनुस जी जन्मदिन की शुभकामनाएँ
ReplyDeleteMany Many Happy returns of the Day!!...May all ur dream come true...hv fun
ReplyDeleteयूनुस जी आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं। पीयूष भाई का रेडियो और रेडियो जगत के प्रति हो प्रेम है वह अदभुत है। पीयूष भाई से मेरे 24 दिसंबर को सूरत में मुलाकात होगी जो हमारी दूसरी मुलाकात होगी। वे वाकई काफी जानकारी रखते हैं और उसका लाभ रेडियोनामा के माध्यम से मिल रहा है। उम्मीद है यह लाभ अनवरत जारी रहेगा।
ReplyDeleteयूनुस जी जन्मदिन की शुभकामनाएँ
ReplyDeleteप्रिय भाई युनुस को,
ReplyDeleteयहां भी जनम दिन पर प्यार और मुबारकबाद ।
अफ़लातून
जन्मदिन तुम्हारा मिलेंगे लड्डू हमको
ReplyDeleteलेकिन कब ? युनूस जी, कम से कम लड्डू की फोटो तो लगाइए यहाँ ताकि हम डाउनलोड कर सके।
बधाई हो बधाई जन्मदिन की तुमको
Janamdin ki bahut bahut badhai Younus
ReplyDeleteji.
Aapka ek prasansak
मेरी और से भी यूनुस भाई को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां.
ReplyDelete