Monday, December 21, 2009

श्री अमीन सायानी साहबको जन्मदिन की मुबारकबाद

आज रेडियो प्रसारण और विज्ञापन की दुनिया के बेताज बादशाह और लिविंग लिजन्ड श्री अमीन सायानी साहबका जन्मदिन है । तो रेडियोनामा की औरसे उनको जन्मदिन की तथा स्वस्थ जीवन के लिये तथा इसी क्षेत्रमें उनकी सक्रीयता कायम रहे और हमें वे नयी नयी पूरानी बातों से रेडियो या सीडी के माध्यम से अवगत कराते रहे वैसी शुभ: कामना ।
मेरे साथ की गयी मुलाकात के समय की बातचीत आप

http://radionamaa.blogspot.com/2008/03/blog-post_2082.html

उपर की लिन्क पर देख़ सकेंगे ।


पियुष महेता ।
सुरत-395001.

4 comments:

  1. अमीन सयानी, कोन नही जानता ये नाम, वाह वाह आज भी उनकी आवाज़ सुनकर ,पुरानी यादे ताज़ा हो जाती हैं, लंबी उम्र के लिए दुआ करते हैं

    ReplyDelete
  2. अमीन सयानी जी को बहुत बहुत शुभकामनाएँ। वे हमारे दिल में निवास करते हैं।

    ReplyDelete
  3. अमीन सायानी साहब की आवाज़ के साथ ही बड़े हुए हैं हम. जब टी.वी. न के बराबर था, सायानी साहब मेरे हीरो थे चाहे वह सीलोन की बिनाका गीत माला रही हो या एस.कुमार के फ़िल्मी मुक़दमे. भगवान करे सायानी जी हज़ारों साल जियें, मेरी ढेरों मंगलकामनाएं.

    ReplyDelete
  4. बचपन से सुन रही हूँ अमीन सयानी साहब की आवाज़। भगवान उनको बरसों-बरस हमारे साथ रखें।
    जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ !

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।