उमर क़ैद नाम की एक पुरानी फ़िल्म फ़िल्म है जिसके मुकेश के गाए गीत अक्सर हम भूले-बिसरे गीत कार्यक्रम में सुनते रहते है।
उमर क़ैद नाम की एक फ़िल्म सत्तर के दशक में भी आई थी जिसके नायक है विनोद मेहरा जो शायद पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में है। शायद फ़रीदा जलाल की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। इस फ़िल्म का भी एक रोमांटिक युगल गीत मुकेश ने गाया है जिसमें साथी आवाज़ लता जी या आशा जी की है जो अक्सर विविध भारती से सुनवाया जाता है -
याद रहेगा प्यार का ये रंगीन ज़माना याद रहेगा
इसी फ़िल्म का एक समूह गीत है जो लोकगीत जैसा है। बहुत सारी गायिकाओं की आवाज़े है। यह शायद शादी-ब्याह का गीत है। यह गीत लम्बा है। पहले भी कभी-कभार ही सुनवाया जाता था। अब तो लम्बे समय से इसे सुना ही नहीं। इसके मुख्य बोल कुछ अलग है जो शायद हिन्दी नहीं किसी बोली के है, वैसे मुझे इसका एक भी बोल याद नहीं आ रहा।
पता नहीं विविध भारती की पोटली से कब बाहर आएगा यह गीत…
phinjauda bhk gayi phinjauda bhak Asha Bhonsle [+], Minu Purshottam [+], Mohammed Rafi [+] [trio,+] Sonik Omi Gulshan Bawra Umar Qaid 1975
ReplyDelete[1970..1979] Jeetendra, Reena Roy, Sunil Dutt, Asrani, Vinod Mehra, Moushmi Chatterjee
गीत को यहां http://www.mp3hungama.com/music/index.php?action=album&id=5352 से डाउनलोड करके आराम से सुन लें ।
ReplyDeleteडाउन लोड न कर पाएं तो मुझे subeerin@gmail.com पर मेल कर दें मेरे पास गीत है ।
ReplyDeleteहां ये तो मुझे भी नहीं पता कि ये किस भाषा के शब्द हैं । सुनने में सिंधी जैसे लग रहे हैं ।
ReplyDeleteधन्यवाद पंकज जी !
ReplyDeleteमैं डाउनलोड करने की कोशिश कर रही हूँ।