Friday, February 12, 2010

रेडियो श्रीलंका के भूतपूर्व उद्दधोषक श्री रिपूसुदन कूमार ऐलावादीजी को जन्मदिन की बधाई

आज यानि दि. 12वी मार्च के दिन रेडियो सिलोन के भूतपूर्व उद्दघोषक श्री रिपूसुदन कुमार ऐलावादीजी की जन्मतारीख़ है ।
रेडियो श्रीलंका की उद्दघोषिका श्रीमती ज्योति परमारने उनको बधाई देते हुए आज सुबह 8 बजे यह उद्दघोषणा की । इसके लिये ज्योतिजीके हम आभारी है वैसे श्री रिपूसूदन कुमारजी मेरे भी मित्र बन गये है । तो मेरी और रेडियोनामा की और से उनको बधाई देते हुए उनके सक्रिय और लम्बे आयु की कामना करते है । नीचे दी हुई लिन्क पर आप मेरी उनके घर पर उनके साथ की गयी बात चीत को फ़िर सुन और देख़ सकते है ।

http://radionamaa.blogspot.com/2008/07/blog-post_16.html

एक बात और कि, कल यानि 11 तारीख़को विविध भारती के स्थापक कवि पंडित नरेन्द्र शर्माजी की पूण्यतिथी थी पर रेडियो सिलोन पर ज्योतिजीकी ड्यूटी नहीं होने के कारण उन्होंने आज विविध भारती और महाभारत का जिक्र करते हुए उनकी यादमें पुरानी फिल्मों के गीतोंका विषेष कार्यक्रम प्रस्तूत किया , जिसमे6 उनका लिख़ा, श्री अलि अकबर ख़ाँ जी का संगीत बद्ध किया लताजी का गाया फिल्म आंधियाँ का तीन भाग वाला गाना प्रस्तूत किया ।
पियुष महेता,
नानपूरा, सुरत ।

2 comments:

  1. http://www.lavanyashah.com/2010/02/blog-post_10.html

    Aabhar Piyush bhai , How I wish , I could hear Jyotiji's entire programme

    ReplyDelete
  2. पीयूष जी, जन्मदिन की इस जानकारी के लिए धन्यवाद। मैं रिपुसूदन जी की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करती हूँ। जन्मदिन की शुभकामनाएं !

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।