कल सुबह पुरानी फिल्मो के गीतो के पश्चात रेडियो श्रीलंका हिन्दी सेवा पर सुनिये एक महान वादक कलाकार के जनम दिन पर एक विषेष कार्यक्रम जो प्रस्तूत करेंगी श्रीमती ज्योति परमार, जिसमें उन गानों का जिक्र भी होगा या गानों के उस अंश को सुनवाया भी जा सकता है जिनमें इस कलाकारनें बजाया हो । वैसे उस कालाकारके बारेमें इस मंच पर मैं कई बार कुछ न कुछ प्रस्तूत कर चूका हूँ । क्या आप इनके बारेमें बता सकते है ? नहीं तो सुनिये एस एल बी सी या इसी मंच पर इन्तेझार किजीये ?
पियुष महेता ।
सुरत-395001
हम तो इन्तेजार ही करेगे क्योकि रेडियो सिलोन सुनना अब हमारे लिए सपना बन गया हैं।
ReplyDelete