आदरणिय पाठकगण,
आज रेडियो श्री लंका की हिन्दी सेवाकी श्री लन्कन मुल की हिन्दी भाषाकी उद्दघोषिका श्री सुभाषिनी डि'सिल्वाजी की जनम तारीख़ है तो इस मोके पर उनको जनमदिन की बधाई और ढेर सारी शुभ: कामना । एक विषेष बात यह भी है कि वे भारतमें लख़नौमें दो साल रह कर भारतीय शास्त्रीय संगीतको एक हद तक शीख़ कर गयी है । भारतीय संगीत एक बहोत ही गहन विषय होने के कारण 'एक हद' शब्द-समूह को मैनें इस्तेमाल किया है ।
पियुष महेता ।
सुरत ।
हमारी तरफ से जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।
ReplyDeleteसुभाषिनी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं !
ReplyDeleteयह जान कर अच्छा लगा कि सुभाषिनी जी ने भारतीय शास्त्रीय संगीत भी सीखा।