Saturday, June 5, 2010

रेडियो श्री लंका का रात्री-प्रसारण वेब पर

आप रेडियो श्री लंका का रात्री प्रसारण 9 से 10 के बीच

www.slbc.lk

Listen Live

Redio Shri Lanka

पर अन्ग्रेजी नेट प्रसारण के अन्तर्गत हिन्दी और अन्ग्रेजी में संयुक्त रूप से बारी बारी सुना जाता है और ज्यादा तर हिन्दी गानों के बीच कुछ अंग्रेजी गाने अन्ग्रेजी उद्दघोषणा के साथ भी प्रस्तूत होते है । और एक छोटा हिन्दी समाचार बुलेटीन भी बीचमें होता है । नेट पर रिसेप्शन सुस्पस्ट होता है । पर नेट कनेक्सन में कोई रूकावट नहीं होते हुए भी प्रसारणमें सातत्य हम नहीं पाते है । तो वह वेब पना फ़िरसे जोड़ना पड़ता है । रेडियो पर शुरूकी एक उद्दघोषणा सुनाई पड़ी थी, पर फ़िर अंग्रेजी संगीत शुरू होने पर मेरा रिसेप्सन पर विश्वास डगमगा गया था और डिस्टोर्सन भी काफ़ी रहा सिग्नल कमज़ौर होने के कारण ही तो ।
पर एक बात और है कि कल जो गाने बजे वह गाने समय के हिसाबसे पूराने भी थे और अच्छे भी थे पर भूले बिसरे की बजाय जाने पहचाने और सदा-बहार ही थे । आगे आगे देख़ीये होता है क्या !

पियुष महेता ।
सुरत ।

3 comments:

  1. website का यू आर एल भी दे देते तो और भी बढ़िया रहता . बहरहाल जानकारी के लिए धन्यवाद.

    ReplyDelete
  2. Nice Information.

    Thanks !!

    Ramgopal Vishwakarma

    FM & AIR Listener From Bhopal

    Website : www.airlrgv.tk

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।