1972-73 के आस-पास एक फिल्म रिलीज हुई थी - गुलाम बेगम बादशाह
इस फिल्म के मुख्य कलाकार - अनिल धवन, मौसमी चटर्जी और शत्रुघ्न सिन्हा हैं।
इस फिल्म के सभी गीत रेडियो के सभी केन्द्रों से खूब सुनवाए जाते थे। आज याद आ रहा हैं मन्नाडे का गाया एक गीत जो शायद जुआरियो के लिए एक सीख हैं, मुझे ठीक से याद नही आ रहा हैं पूरा गीत, मुखड़ा इस तरह हैं -
ताश के बावन पत्ते
पंजे छक्के सत्ते
सब के सब हरजाई
मैं लुट गया राम दुहाई
पता नहीं विविध भारती की पोटली से कब बाहर आएगा यह गीत…
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।