रेडियोनामा के हित में कुछ कड़े फैसले लेने का शायद वक़्त आ गया है. तकनीकी मार्गदर्शक सदस्य के रूप में मुझे कुछ फैसले लेने हैं जो रेडियोनामा को पुनर्जीवित कर सकते है. मैं सभी तकनीकी मार्गदर्शक सदस्यों से अपील करता हूँ कि मुझे मेल पर संपर्क करें. और सदस्यगण इसके लिए अपना दिमाग दौडाएं।
धन्यवाद.
भाई मैं किसी काम आ सकूं तो बताइएगा.
ReplyDeleteदेर आए दुरूस्त आए !
ReplyDeleteश्री अजीतकूमारजी,
ReplyDeleteइस पोस्ट पर मेरी टिपणी लम्बी होने के कारण आज एक नयी पोस्ट केरूपमें ही रख़ी है । उम्मीद है आप पढ़ेंगे ।
पियुष महेता ।
सुरत