रेडियोनामा के पाठको आज रेडियो और टीवी चेनल्स मूकेशजी को श्रद्धांजलि देते हुए कार्यक्रम पूरे दिन प्रस्तूत कर रहे है पर विविध भारती राष्ट्रीय नेटवर्क एक ही ऐसा चेनल रहा की अभी दो पहर 2-30 से 3 बजे तक सदा बहार गीतों के कार्यक्रममें, जिन की भी आज पूण्यतिथी है वैसे महान फिल्मकार स्व. ऋषिकेष मुक़र्जी को याद करते हुए उनकी अलग अलग फिल्मों से सुन्दर गीतों को प्रस्तूत किया । इस लिये विविध भारती के हमारा सब ऋषिदा के चाहक लोग आभारी है । हा, अगर कम से कम एक संकलित कार्यक्रम आता तो ज्यादा अच्छा लगता । पिछले साल इसी दिन भी मैनें उन पर पोस्ट लिख़ी थी, जो आप नीचे लेबल्स के अंदर उनके नाम पर क्लिक करके ज्यादा विस्तार से पढ़ सकेंगे ।
पियुष महेता ।
सुरत-395001.
जानकारी के लिए शुक्रिया !
ReplyDeleteयहाँ हैदराबाद में हम क्षेत्रीय कार्यक्रमों के कारण यह कार्यक्रम सुन नही पाए.