Tuesday, October 5, 2010

बिन फेरे हम तेरे फिल्म का शीर्षक गीत

1978 के आसपास रिलीज हुई थी फिल्म - बिन फेरे हम तेरे

इसमे विनोद मेहरा की दुहरी भूमिका हैं, नायिका सारिका हैं। राजेन्द्र कुमार और शायद नूतन की प्रमुख भूमिकाएं हैं.

इसका शीर्षक गीत किशोर कुमार ने गाया हैं. किशोर दा के गाए चंद संजीदा गीतों में से हैं यह गीत. पहले रेडियो के सभी केन्द्रों से बहुत सुनवाया जाता था पर अब बहुत समय से नही सुना. इसके बोल शायद कुछ इस तरह हैं -

सजी नहीं बारात तो क्या
आई न मिलन की रात तो क्या
ब्याह किया तेरी यादों से
गठबंधन तेरे वादों के
बिन फेरे हम तेरे

तूने अपना मान लिया हैं
हम थे कहाँ इस काबिल
वो एहसान किया जाँ देकर
जिसको चुकाना मुश्किल
देह बनी न दुल्हन तो क्या
पहने नही कंगन तो क्या
बिन फेरे हम तेरे

तन के रिश्ते टूट भी जाए
टूटे न मन के बंधन
जिसने दिया हमको अपनापन
उसी का हैं ये जीवन
बाँध लिया मन का बंधन
जीवन हैं तुझ पर अर्पण
बिन फेरे हम तेरे

पता नहीं विविध भारती की पोटली से कब बाहर आएगा यह गीत…

1 comment:

आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।