आज याद आ रही हैं 1975 के आसपास रिलीज एक बढ़िया सस्पेस फिल्म जिसका नाम शायद बहुत से लोग नही जानते, यह फिल्म हैं - वो मैं नही
इसमे नायक नवीन निश्चल की दुहरी या शायद तिहरी भूमिका हैं। इसमे नायिका हैं आशा सचदेव। इन दोनों पर फिल्माया गया एक रोमांटिक युगल गीत पहले रेडियो के सभी केन्द्रों से बहुत सुनवाया जाता था पर अब वर्षो से नही सुना। इस गीत को शायद किशोर कुमार और आशा भोंसले ने गाया हैं। गीत के बोल मुझे याद नही आ रहे।
पता नहीं विविध भारती की पोटली से कब बाहर आएगा यह गीत…
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।