Saturday, March 5, 2011

स्व. केरशी मिस्त्री को पूण्य तिथी पर याद ।

आज यानि दि. 5 फरवरी के दिन, एच. एम. वी. के स्टाफ पियानो और सोलोवोक्ष वादक तथा वाद्यवृंद संचालक स्व. केरशी मिस्त्रीजीको याद करते हुए नीचे प्रस्तूत करता हूँ, उनकी पियानो पर बजाई फिल्म यादों की बारात के शिर्षक गीतका शुरूआती और पहेले अंतरे का अंश ।


पियुष महेता ।
सुरत-395001.

1 comment:

  1. केरशी मिस्त्री जी को विनम्र श्रद्धांजलि !

    फिल्मी धुन का शुरूवाती अंश अच्छा लगा, हमसे बांटने के लिए धन्यवाद !

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।