सत्तर के दशक की मल्टीस्टार फिल्म हैं - कुदरत
इस फिल्म से किशोर कुमार का गाया गीत हमें तुमसे प्यार कितना अक्सर सुनवाया जाता हैं पर इस फिल्म में लताजी की गाई एक गजल भी हैं जिसे प्रिया राजवंश पर फिल्माया गया हैं। इसके बोल मुझे याद नही आ रहे। बहुत समय हो गया रेडियो से नही सुनी यह गजल।
पता नहीं विविध भारती की पोटली से कब बाहर आएगा यह गीत…
भाई साहब कृपया अपनी जानकारी हल्की सी दुरुस्त कर लें ... मुझे फ़िल्म - कुदरत का वो गाना अच्छी तरह याद है ! यह ग़ज़ल प्रिय राजवंश के ऊपर फिल्माया गया था लेकिन इस ग़ज़ल को लता जी ने नहीं बल्कि आशा भोंसले जी ने गाया था !
ReplyDeleteसजती है यूँ ही महफ़िल रंग यूँ ही ढलने दो
एक चिराग बुझने दो एक चिराग जलने दो
अगर आपको इस गाने का वीडिओ अथवा एम पी थ्री चाहिए तो बताएं
जानकारी के लिए शुक्रिया !
ReplyDelete