राजकपूर और वहीदा रहमान अभिनीत फिल्म तीसरी क़सम में लोकगीत पर आधारित गीत हैं।
एक गीत बहुत लम्बे समय से रेडियो से नही सुना जिसे बहुत सारी गायिकाओं ने गाया हैं, शायद लताजी की भी आवाज हैं। इसके बोल मुझे ठीक से याद नही आ रहे, कुछ इस तरह हैं - लाली लाली ---- में लाली रे दुल्हनिया पिया की पियारी भोली भाली रे दुल्हनिया उत्तर प्रदेश के लोक गीत की छाप नजर आती हैं इस गीत में। पता नहीं विविध भारती की पोटली से कब बाहर आएगा यह गीत…
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।