21वी दिसम्बर , श्री अमीन सायानी साहब को रेडियोनामा की और से जन्म दिन की बधाई देते हुए इस मौके पर पिछले सोमवार को प्रसारित पत्रावली कार्यक्रम का एक छोटा सा अंश सुनिये जो श्री अमीन सायानी साहब के बारेमें ही है ।
Subscribe Free
Add to my Page
मेरे साथ उनसे की गयी बातचीत का दृष्यांकन आप इस लिंक पर http://radionamaa.blogspot.com/2008/03/blog-post_2082.html देख और् सुन सकते है । जो आप रेडियोनामा पर ही पहेले देख चुके हैं। पर रेडियोनामा के नए श्रोताओं के लिए ये लिंक दिया जा रहा है.
पियुष महेता ।
नानपूरा, सुरत ।
जनाब अमीन सयानी जी को बन्दे की और से जन्मदिन की ढेरों बधाइयाँ |
ReplyDeleteअमीन साहब को मेरी ओर से भी बधाई।
ReplyDeleteउनकी खनकती आवाज का अंदाजे बयां कभी भूलता नहीं है।
ReplyDeleteभारत मे दो आवाजे ऐसी है जिनको बच्चा बच्चा पहचनता है एक लता जी दूसरी अमीन सयानी साहब की . अमीन सयानी साहब को मेरी ओर से भी बधाई।
ReplyDeleteअमीन सयानी जी को सालगिरह मुबारक !
ReplyDeleteameen sayani ji ko hardik shubhkamanaye janmadin ki. better late then never.
ReplyDelete