Tuesday, April 21, 2009

देखीये श्री एनोक डेनियेल्स अपने पियानो एकोर्डियन पर

जैसे मैंनें श्री एनोक डेनियेल्स साहब की 16 अप्रैल, 2009 के दिन यानि उनकी साल गिराह पर प्रकाशित पोस्ट पर वादा किया था कि फिल्म संगम के गाने को उस वक्त सिर्फ़ उनकी धून के रूपमें सिर्फ़ सुनाया ही था, तो आज नीचे दी हुई लिंक पर देखीये श्री एनोक डेनियेल्स को अपने प्यारे पिआनो-एकोर्डियन पर ।

पियुष महेता ।
सुरत

1 comment:

  1. शुक्रिया पीयूष जी इस चिट्ठे के लिए।

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।