Tuesday, June 16, 2009

जँगल में मोर नाचा किसने देखा

साठ के दशक के अंत में एक फिल्म रिलीज हुई थी - शतरंज

इसके नायक नायिका है राजेन्द्र कुमार और वहीदा रहमान। यह फिल्म हमारे देश की किसी देश से बैर पर आधारित है जिसमे नायक सैनिक छावनी में है। फिल्म शायद उतनी लोकप्रिय नही हुई थी पर सभी गीत रेडियो पर बहुत सुनवाए जाते थे।

आज याद आ रहा है लता जी का गाया यह गीत जिस पर वहीदा जी का बहुत अच्छा नृत्य है -

जँगल में मोर नाचा किसने देखा
मैनें देखा मैनें देखा मैनें देखा

इ़स गीत का केवल मुखडा मुझे याद है। बहुत समय से यह गीत सुना नही

पता नहीं विविध भारती की पोटली से कब बाहर आएगा यह गीत…

1 comment:

  1. जंगल में मोर नाचा किसने देखा - यह गीत साथ साथ एक दर्शन भी है।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    www.manoramsuman.blogspot.com
    shyamalsuman@gmail.com

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।