Sunday, September 13, 2009

श्री गोपाल शर्मा द्वरा स्व. जयकिशनजी को श्रद्धांजली-रेडियो श्री लंकासे

रेडियोनामा के पाठको
कल यानि 12 सितम्बर को संगीतकर स्व. जयकिशन की पूण्यतिथी के अवसर पर रेडियो श्रीलंका की हिन्दी सेवा से विख़्यात और वरिष्ठ उद्दघोषक श्री गोपाल शर्माजी द्व्रारा जयकिशनजीकी मृत्यूके अवसर पर जो श्रद्धांजली कार्यक्रम, जो उस समय विविध भारती के बिज्ञापन प्रसारण सेवा के मुम्बई पूना और नागपूर सहीत अन्य केन्द्रों पर प्रायोजित कार्यक्रम के रूपमें प्रस्तूत किया गया था, प्रस्तूत किया गया । तो 15 मिनीट के इस कार्यक्रममे6 श्री गोपाल शर्माजीने सम्पादन की जो कमाल दिख़ाई है, उसका लूफ़्त आप भी उठायें । यह शॉर्ट वेव रिसेप्सन है । इस लिये एफ एम की गुणवत्ता यहाँ गेर-हाज़िर है । पर घ्यान से सुनने पर गाने और शर्माजी की टिपणीयाँ सुननेमें सिर्फ़ थोडी ही तकलीफ होगी पर पूरा समज़में आयेगा ही ।
Get this widget | Track details | eSnips Social DNA


पियुष महेता ।
नांपूरा, सुरत ।

1 comment:

  1. शोर काफी था पर प्रस्तुति के लिए शुक्रिया
    -vikas zutshi

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।