आज यानि दि. 24वीं सितम्बर के दिन विविध भारती के चेनल-हेड श्री महेन्द्र मोदी साहब का जन्म-दिन है । तो इस अवसर पर रेडियोनामा की और से मोदी साहब को न केवल इस वर्ष पर पूरी ज़िन्दगी सुन्दर रहे और आज जैसी शोहरत उनको हर-हमेंश मिलती रहे ऐसी शुभ:कामनाएँ ।
पियुष महेता ।
नानपूरा, सुरत ।
महेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ !
ReplyDeleteमोदी जी को बधाई व शुभकामनाएँ
ReplyDeleteबी एस पाबला