दि. 24वीं मार्च, 2009 के दिन अन्नपूर्णाजीने फिल्म सबक के बरख़ा गीत बरख़ा रानी (गायक-मूकेश) तथा बरख़ा बैरन (गायिका-सुमन कल्याणपूर) को याद किया था । मेरे सुरत निवासी मित्र श्री हरीश रघूवंशीने मूझे यू-ट्यूब की लिंक पर इसी गाने का नकली विडीयो (यहाँ मेरे कहने का मतलब वो नकली नहीं है पर किसीने श्राव्य गानेको सिर्फ़ सुमनजी के अलग अलग फोटो के साथ विडीयो बनाया है। )भेज़ी थी, जिसको को अपने लेपटोप पर आंतरीक ध्वनि-मूद्रीत करके सिर्फ़ श्राव्य मैंनें बनाया है और नीचे आप सभी के लिये तथा अन्नपूर्णाजी के लिये भी रख़ा है । तो सुनिये :
पियुष महेता |
नानपूरा, सुरत ।
धन्यवाद पीयूष जी !
ReplyDelete