आदरणिय पाठकगण,
आज रात्री 9 बजे से 10 बजे तक रेडियो श्रीलंका की हिन्दी सेवा अपना रात्री प्रसारण जो कितने समय से बंध हो गया था, रात्री 9 बजे से 10 बजे तक़ एक बार फ़िर शुरू कर रही है । एक और आनंद की बात है कि नेट पर भी ये शुरू होगा पर उस लिन्क के प्राप्त होने पर यहाँ रख़ा जायेगा ।
पियुष महेता ।
सुरत-395001.
रात में सुनना मुश्किल हैं, शायद पकड़ में नही आएगा।
ReplyDelete