सबसे नए तीन पन्ने :

Showing posts with label ममता. Show all posts
Showing posts with label ममता. Show all posts

Saturday, September 22, 2007

छायागीत और हम लोग

चूंकि उन दिनों रेडियो ही मनोरंजन का एकमात्र सहारा होता था तो हर कोई वो चाहे छोटा हो या बड़ा रेडियो अपने घर मे जरुर रखता थावो चाहे रिक्शावाला या फिर नौकरी करने वालाऔर अक्सर लोगों को कान मे रेडियो लगाए देखा जा सकता थाघरों मे एक नही कई रेडियो हुआ करते थे बिल्कुल उसी तरह जैसे आजकल घरों मे दो टी.वी.होना आम बात हैएक तो बड़ा सा रेडियो जो ड्राइंग रूम मे रखा जाता थातब तो बड़ा रेडियो होना ही शान की बात मानी जाती थीउस समय तो मर्फी रेडियो बड़ा मशहूर हुआ करता थाऔर घर मे एक-दो छोटे ट्रांजिस्टर होना भी निहायत जरुरी होता था क्यूंकि रेडियो को तो हर जगह उठा कर घूमा जो नही जा सकता थाऔर शादी ब्याह मे भी रेडियो और ट्रांजिस्टर देना बहुत बड़ी बात मानी जाती थी

हम लोगों के घर मे तो एक हलब्बी अरे मतलब बड़ा रेडियो था और हमारे बाबा अपना एक अलग ट्रांजिस्टर रखते थे और एक ट्रांजिस्टर हम सब बच्चे रखते थे क्यूंकि तब भी कई बार बाबा और हम लोगों की कार्यक्रम सुनने की पसंद अलग होती थीअब अगर हम लोग गाने सुनना चाहते तो बाबा को समाचार सुनने होतेऔर शायद यही कारण था की लोग घरों मे छोटे ट्रांजिस्टर रखते थेपर तब भी कई बार ऐसी स्थिति जाती थी कि घर मे एक कोलाहाल सा माहौल हो जाता थासिर्फ हवा महल ही एक ऐसा कार्यक्रम था जिसे हम सब एक साथ सुनते थेबाबा का क्या हम सब हवा महल के समय पर सब कुछ छोड़-छाड़ कर बैठ जाते थेऔर उस बीच मे कोई बोल भी नही सकता था


छायागीत सुननाहम बहनों को बहुत अच्छा लगता था और गर्मियों की वो रातें जब छत पर हम लोग सोया करते थे और हम चारों बहने इस कोशिश मे रहती कि कौन अपने पास ट्रांजिस्टर रखेगा क्यूंकि छायागीत तो रात दस बजे आता था वैसे तो आज भी इस कार्यक्रम का समय नही बदला हैऔर रात मे चूंकि सारा परिवार छत पर ही सोता था और पापा-मम्मी की नींद भी ना खराब हो इसका भी ध्यान रखना होता थापर फिर भी हम लोग छायागीत सुने बिना बाज नही आते थेऐसे मे हमारी दुसरे नंबर की बहन ही हमेशा ट्रांजिस्टर अपने पास रखती थी और हम सब अपनी-अपनी खाट पर लेटे हुए कान लगाए ये कार्यक्रम सुना करते थेक्यूंकि दीदी का कहना था की तुम लोग गाना सुनते-सुनते सो जाती हो और ट्रांजिस्टर उन्हें बाद मे हम लोगों की खाट पर आकर बंद करना पड़ता थाऔर अगर किसी का पसंदीदा गाना आता था तो ट्रांजिस्टर की खींचा खांची शुरू हो जाती थीक्यूंकि आवाज तो ज्यादा तेज जो नही कर सकते थे

ऊपर तारों से भरा आसमान और रेडियो पर उद्घोषक की शांत और मधुर आवाज और उस पर सुरीले गाने सुनने का जो मजा था वो तो अब दुर्लभ सा हो गया है

अपनी राय दें