सबसे नए तीन पन्ने :

Saturday, February 2, 2008

प्यार हुआ इकरार हुआ

प्यार हुआ इकरार हुआ
-:अनिता कुमार:-

आखिर वो दिन आ ही गया जब दो ब्लोगर जोड़े गाने वाले हैं

आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जबान पर,

सब को मालूम है और सबको खबर हो गयी…।:)

नहीं नहीं अभी नहीं अभी करो थोड़ा इंतजार

कुछ दिन पहले मैंने अपनी पोस्ट पर बताया था कि एक ब्लोगर जोड़े (युनुस जी और ममता जी) ने दो ब्लोगर जोड़ों को (अनिता और विनोद जी, बोधिसत्व और आभा जी ) को घेर घार कर उन्हें बीते दिनों को याद करने पर मजबूर किया( वैसे भूले ही कब थे?) और पूछा क्या तेरा भी था ऐसा हाल जैसा आज है अपना हाल( तीनों जोड़ों की खासियत ये है कि तीनों प्रेम विवाह के बंधन में बधें हैं)।Love StruckBlushing

हमने पूछा कैसा है तुम्हारा हाल तो मुस्कुराहट भरी अनसुनी कर, सवाल पे सवाल दागे गये, जिसके जवाब बनावटी प्रतिरोध के साथ हमने खुशी खुशी दिए। इस गुदगुदाते खेल में हमें तो बड़ा मजा आया

अब आप भी सुनिए और बताइए आप को कैसा लगा ये प्रोग्राम जो विशेषत विविध भारती की 50वीं साल गिरह के अवसर पर तैयार किया गया है।

प्रोग्राम है "प्यार हुआ इकरार हुआ"

प्रसारण का दिन- इतवार- 3 फ़रवरी

प्रसारण समय- दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक फ़िर 5 मिनिट की खबरें फ़िर वापस प्रोग्राम और आधे घंटे तक

बम्बई निवासी इसे AM 1188 पर और बम्बई के बाहर रहने वाले इसे FM 100.7 पर सुन सकते हैं

रवि रतलामी जी आप को अपना वादा तो याद है न आप का बनाया पोडकास्ट हम भी सुनेगें

युनुस जी जैसलमेर गये हैं हमारे फ़ौजी भाइयों का मनोरंजन करने और उनके साथ एक प्रोग्राम रिकॉर्ड करने, इस लिए अपनी तरफ़ से और उनकी तरफ़ से मैं सभी रेडियो प्रेमियों को आग्रह कर रही हूँ कि प्रोग्राम सुन कर अपनी राय जरुर बताएं , आखिर युनुस जी और ममता जी ने बहुत मेहनत की है इस प्रोग्राम को बनाने की।

मनीष जी बरामदे में लेट कर मत सुनिएगा ठंड लग जायेगी और टिप्पणी गड़बड़ा जाएगी।

http://anitakumar-kutchhumkahein.blogspot.com/

3 comments:

रवि रतलामी said...

जी हाँ, याद है और इन्हीं पन्नों पर पॉडकास्ट की कड़ियाँ यथाशीघ्र मिलेंगीं. :)

Manish Kumar said...

जरूर सुना जाएगा :)

डॉ. अजीत कुमार said...

अनीता आंटी,
मैंने तो ये कार्यक्रम सूना लेकिन बस 4:30 से अंत तक. लेकिन जितना सुना काफी मजा आया.
अब तो इंतजार है रवि जी के उस पूरे पोडकास्ट का, उसके बाद ही अपनी टिप्पणी करूंगा.
धन्यवाद.

Post a Comment

आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।

अपनी राय दें