सबसे नए तीन पन्ने :

Tuesday, April 29, 2008

गुमशुदा की तलाश

विविध भारती की दो बेटियाँ खो गई है - एक का नाम है अनुरंजनि और दूसरी का नाम है जिज्ञासा

इनका विवरण हम आपको बता दें -

अनुरंजनि कुछ ही दिनों से लापता है। इसकी उमर लगभग 30 साल है। यह 30 मिनट लम्बी है। यह बहुत सुरीली है। इसे शास्त्रीय संगीत का बहुत अच्छा ज्ञान है।

जिज्ञासा बहुत दिनों से लापता है। इसकी उमर लगभग 15 साल है। यह 15 मिनट लम्बी है। इसे सामान्य ज्ञान की बहुत अच्छी जानकारी है।

अगर किसी को इन दोनों - अनुरंजनि और जिज्ञासा के बारे में पता चले तो कृपया नीचे बताए गए पते पर जानकारी दें -

रेडियोनामा
C/O विविध भारती
आकाशवाणी

3 comments:

Anonymous said...

CID इंस्पेक्टर यूनुस खान हाज़िर हो.........
;)

Yunus Khan said...

हे हे हे जी हम तफ्तीश कर रहे हैं जैसे ही कोई ख़बर मिलेगी हम आप तक पहुंचा देंगे ।

Anonymous said...

गुम करनेमें भागीदार को ही डो. अजित साहबनें फरियाद सोप दी ?

युनूसजी,
इसे मजाक ही मानिये । पर जहाँ तक मेरा खयाल है, एक कायदा तो नहीं पर बिना घोषणा की प्रथा है कि परिवर्तन के करीब सभी निर्णय स्टाफ मिटींग में ज्यादातर विचार विमर्श करके लिये जाते है । इस बात को मध्य नझर करके यह लिखा है ।PIYUSH

Post a Comment

आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।

अपनी राय दें