सबसे नए तीन पन्ने :

Tuesday, June 29, 2010

तुम्हारे बिना जी न लगे घर में

1980 के आसपास एक फिल्म रिलीज हुई थी - भूमिका

यह अभिनेत्री स्मिता पाटिल की पहली फिल्म हैं जिसमे अभिनय के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। यह कलात्मक फिल्म हैं जिसके निर्देशक शायद श्याम बेनेगल हैं। माना जाता हैं कि यह फिल्म मराठी की एक पुरानी अभिनेत्री के जीवन पर आधारित हैं। इसमे नायक हैं अमोल पालेकर, अमरीश पुरी की भी मुख्य भूमिका हैं।

इस फिल्म के गीत प्रीति सागर ने गाए हैं। बहादुर शाह जफ़र की एक गजल भी हैं। सभी गीत रेडियो के सभी केन्द्रों से बहुत सुनवाए जाते थे। अब बहुत समय से नही सुना। आज याद आ रहा हैं यह गीत जिसमे शास्त्रीय संगीत का पुट हैं। इस गीत के कुछ बोल याद आ रहे हैं -

तुम्हारे बिन जी न लगे घर में

बलम जी तुमसे मिला के अंखियाँ

बदल गई मैं तो एक नजर में

बलम जी तुमसे मिला के अंखिया

ये कैसा दिखाया तुमने सपना

मैं पीछे सब छोड़ आई अपना

खडी हूँ रंगों के एक भंवर में

बलम जी तुमसे मिला के अँखियाँ

तुम्हारे बिन जी न लगे घर में

-------------------

मीठी मीठी सी बेकरारी

पता नहीं विविध भारती की पोटली से कब बाहर आएगा यह गीत…

अपनी राय दें