सबसे नए तीन पन्ने :

Tuesday, November 10, 2009

पहचान फ़िल्म का एक शरारती गीत

सत्तर के दशक के शुरू में एक फ़िल्म रिलीज़ हुई थी - पहचान जो मनोज कुमार की एक लोकप्रिय और हिट फ़िल्म रही।

राजकपूर के बाद मनोज कुमार ही एक ऐसे अभिनेता है जिस पर मुकेश की आवाज़ खूब फबी। इस फ़िल्म में नायिका शायद बबिता है। आज इस फ़िल्म के जिस गीत को हम याद कर रहे है उसे मुकेश, सुमन कल्याणपुर और साथियों ने गाया है। इस गीत में नायक (मनोज कुमार) को विवाह के लिए अलग-अलग तरह की लड़कियाँ दिखाई जा रही है पर उसे हर लड़की में कोई न कोई बुराई नज़र आ रही है जैसे किसी के कटे बाल अच्छे नहीं है तो किसी की ऊँची ऐड़ी की सैन्डिल।

पहले यह शरारतीपूर्ण गीत रेडियो के हर केन्द्र से, सिलोन से बहुत ज्यादा सुनवाया जाता था। अब बहुत समय से नहीं सुना। इसके कुछ बोल याद है -

वो परी कहाँ से लाऊँ तेरी दुल्हन जिसे बनाऊँ
के गोरी कोई पसन्द न आए तुझको

----------------------
सोलह साल की उमर कोकाकोला सी कमर
कहीं आई हो नज़र
---------------------------

इससे भँगड़ा कौन कराए
ये गंगाराम की समझ में न आए

ये अंतिम पंक्ति हर अंतरे के अंत में है।

पता नहीं विविध भारती की पोटली से कब बाहर आएगा यह गीत…

2 comments:

तरुण गुप्ता said...

aapne ye jo bina radio set ke radio sunne ka tareeka dikhaya hai kamaal ka hai. please bataiye ki mai kaise ise apne blog pe laga sakta hu?

तरुण गुप्ता said...

aapne ye jo bina radio set ke radio sunne ka tareeka dikhaya hai kamaal ka hai. please bataiye ki mai kaise ise apne blog pe laga sakta hu?

Post a Comment

आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।

अपनी राय दें