आप सबको होली की शुभकामनाए !
होली के इस अवसर पर मुझे याद आ रहा है आपबीती फिल्म का एक गीत। यह फिल्म सत्तर के दशक में रिलीज हुई थी. मुख्य कलाकार है हेमामालिनी और शशिकपूर और एक महत्वपूर्ण भूमिका में है प्रेमनाथ.
पहले लगभग हर साल होली पर यह गीत रेडियो से सुनने को मिलता था पर पिछले कुछ सालों से नहीं सुनवाया जा रहा। इसी से गीत के बोल भी मैं भूल रही हूं। इस गीत को आशा भोसले के साथ किन कलाकारों ने गाया यह भी याद नही आ रहा।
सिर्फ गीत का मुखडा याद आ रहा है जो इस तरह है -
नीला पीला हरा गुलाबी कच्चा पक्का रंग
रंग डाला मेरा अंग अंग
पता नहीं विविध भारती की पोटली से कब बाहर आएगा यह गीत…
6 comments:
आपको व परिवार को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाओ .
होली की ढेर सारी शुभकामनायें....
बहुत सुंदर ... होली की ढेरो शुभकामनाएं।
होली की बयार में ये शब्दरूपी रंगों से आपकी रंगीन होली के लिए बधाई।
होली की सपरिवार शुभकामनाएँ आपको अन्नपूर्णा जी ...Do see this link ..
http://www.lavanyashah.com/2009/03/blog-post_06.html
2010 की होली की आपको बहुत शुभकामनाएँ, इस गीत को आप मेरे ब्लॉग आनंद बक्षी पर सुन सकती हैं।
----
http://anandbakshi.blogspot.com/
Post a Comment
आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।