पुरानी फिल्मो के दौर में ए वी एम प्रोडक्शंस जाना पहचाना नाम है। पारिवारिक और सामाजिक समस्याओं पर इस बैनर तले बनी फिल्मे बहुत पसंद की गई। मूल रूप से तमिल में बनती थी और बहुत सी भाषाओं में रीमेक होता था। 1972 के आसपास मद्रास (चेन्नेई ) की इस फिल्म कम्पनी ने एक फिल्म बनाई जो हर भाषा में बहुत पसंद की गई। हिन्दी में इस फिल्म का नाम है - समाज को बदल डालो
इस फिल्म के गीत रेडियो के सभी केन्द्रों से सालो-साल बजते रहे पर कुछ वर्षो से बिलकुल ही नही सुनवाए जा रहे। आज एक गीत याद आ रहा है। यह रोमांटिक गीत रफी साहब ने गाया है और परदे पर शायद प्रेम चोपड़ा ने गाया है। इस गीत का सिर्फ मुखड़ा मुझे याद आ रहा है -
तुम अपनी सहेली से इतना बता दो
के उससे कोई प्यार करने लगा है
जिससे कहते हुए प्रेम चोपड़ा यह गीत गा रहे है वो है कांचना और जिस सहेली से यह प्रेम करते है वो है शारदा। दोनों दक्षिण भारतीय नायिकाएं है। शारदा को ट्रेजडी क्वीन कहा जाता है और उसे दक्षिण भारतीय सिने जगत के लिए उर्वशी टाइटिल मिला है। देखने में शारदा बहुत ही नाजुक है। यह गीत भी सुनने में बहुत नाजुक है और रफी साहब ने बहुत नजाकत से गाया है।
पता नहीं विविध भारती की पोटली से कब बाहर आएगा यह गीत…
सबसे नए तीन पन्ने :
Tuesday, February 2, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।