सबसे नए तीन पन्ने :

Sunday, February 14, 2010

15 फरवरी, श्री हरीश भीमाणीजी को जन्मदिन की हार्दीक बधाई ।(संवर्धीत)

आदरणीय पाठक गण

आज यानि दि. 15 फरवरी के दिन जाने माने रेडियो और टीवी के प्रसारक तथा विज्ञापन कर्ता, फ़िल्म और टीवी के अभिनेता और टीवी धारावाहिक 'सुकन्या' और 'ग्रहण' के निर्माता और निर्देषक तथा वोईस-ओवर प्रवक्ता, दूरदर्शन धारावाहीक महाभारत के ‘समय’ और न जाने क्या क्या क्या.... श्री हरीश भिमाणीजी की जन्म तारीख है । मैंने उनको सबसे पहेले रेडियो सिलोन (श्री लंका) से प्रायोजित कार्यक्रम ग्यालियर संगीत उपहार के प्रस्तुतकर्ता के रूपमें पहचाना था ।

विविध भारती के स्वर्ण-जयंती वर्ष के उपलक्षमें राष्ट्रीय नेटवर्कमें विविध भारती केन्द्रीय सेवासे प्रायोजित कार्यक्रमों की झलकीयां को प्रस्तूत करते हुए श्री अमीन सायानी साहबने श्री हरीशभाईके बारेमें बोलते हुए जो कुछ बताया था वह और साथमें हरीशजी की आवाझमें इंग्रेजी, हिन्दी और गुजराती तीनो भाषामें प्रस्तूती को और साथमें उनकी पत्नीजी श्रीमती रेखा भीमाणीजी की आवाझमें मराठी भाषामें प्रस्तूती के अंश भी सुनाई देगे ।



Get this widget | Track details | eSnips Social DNA

नीचे दी हुई लिन्क पर 15 फरवरी, 2009 के दिन वाला उनके बारेमें मेरा आलेख़ नये पाठक पढ़ सकेंगे ।

श्री हरीश भीमाणीजी को जन्म दिन की बधाई (दि.15 फ़रवारी) और सेक्सोफोन पर एक ही गाने की दो अलग फनकारों की धूने



आज रेडियो श्रीलंका से उनको बधाई देता तथा उनके बारेमें संक्षीप्त जानकारी देता हुआ संदेश प्रसारित हुआ थोदी सी कठीनाई के साथ आप नीचे उसे सुन पायेंगे जरूर ।
Get this widget | Track details | eSnips Social DNA


पियुष महेता । सुरत-395001.
(जारी की गई दि. फरवरी, 2010 हालाकी कुछ गरबडी से ब्लोग जारी ता. 14 बताता है )

6 comments:

Udan Tashtari said...

श्री हरीश भिमाणी जी को जन्म दिन की शुभकामनाएँ एवं बधाई.

Harish said...

Thanks Piyushji for remembering my day.

Your unique blog seems to be gaining momentum. I'm sure to visit it more frequently.

The best.

Harish.

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

हरीश भाई
साल गिरह की अनेकानेक बधाईयाँ तथा आगामी वर्षों के लिए
मंगल कामनाएं
पियूष भाई ने आपको याद किया है और हम भी शामिल हैं
आपकी साल गिरह के जश्न में !
पूज्य पापा जी का जन्मदिन भी २८ फरवरी के दिन है
और आप दोनों के अपने अनमोल योगदान से " महाभारत " को
अविस्मारनीय बना दिया .......

आपकी पत्नी से भी मेरी नमस्ते -
हम दोनों एक ही गुजराती माध्यम की
स्कूल से पढ़े हैं जो खार में है -
- हां वे मेरी जूनियर थीं
बहुत स्नेह के साथ,
- लावण्या

सागर नाहर said...

महाभारत धारावाहिक को अपनी आवाज से अमर बना दिया आपने हरीश भाई। आज तक हमारे कानो में वो आवाज गूंजती है "मैं समय हूं"

आपके जन्मदिन पर बहुत बहुत बधाई आपको।

annapurna said...

हरीश भिमानी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं !

कामना है आपका जीवन समय की ही तरह निरंतर गतिमान रहे।

Harish said...

Sagar Naharji,

Shubh-kaamanaaon ke liye dhanyavaad.

Samay milne par mujh-se avashya sampark karein. Kuchh takneekee masaail aap-se jaan-na chaahta hoon.

harishbhimani@gmail.com

Aapka,

Hareesh.

Post a Comment

आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।

अपनी राय दें