1972 के आसपास राधा सलूजा की एक फिल्म आई थी - लाखो में एक
यह फिल्म बहुत लोकप्रिय रही। इसमे नायक हैं महमूद। इस फिल्म के गीत हम अब भी विविध भारती पर सुनते हैं। इसी फिल्म के आसपास राधा सलूजा की एक और फिल्म रिलीज हुई थी - हार जीत
इस फिल्म में दूसरी नायिका हैं रेहाना सुल्ताना। प्रेम त्रिकोण पर आधारित इस फिल्म के नायक के बारे में पता नही, शायद महमूद ही हैं। इस फिल्म में दोनों नायिकाओं पर फिल्माया गया एक गीत बहुत लोकप्रिय हुआ था और रेडियो के विभिन्न केन्द्रों से बहुत सुनवाया जाता था।
इस गीत के बोल मुझे याद नही आ रहे हैं और यह भी याद नही कि इसे एक गायिका ने गाया हैं या दो गायिकाओ ने।
पता नहीं विविध भारती की पोटली से कब बाहर आएगा यह गीत…
2 comments:
good memory
:) जी हाँ वो गीत बहुत आता था विविधभारती पर और यह फिल्म दूरदर्शन पर दिखाई गयी थी...राधा सलूजा विकलांग हैं [इस गीत में ]जो आप बता रही हैं...और रेहाना सुल्ताना दोनों के बीच संवाद की तरह यह गीत है.बोल हैं --
'तू बड़े किस्मत वाली है...तेरे आँचल में सब कुछ है ..'
लता जी और आशा जी का गाया गीत है.अनिल धवन हीरो थे.
Post a Comment
आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।