अवसर जन्माष्टमी का हो और राधा की याद कृष्ण के साथ न आए ऐसा नही हो सकता.
आज याद करेंगे गोपाल कृष्णा फिल्म का यसुदास और हेमलता का गाया यह युगल गीत.
राजश्री प्रोडक्शन्स की 1981 के आसपास रिलीज इस फिल्म में यह गीत सचिन और जरीना वहाब पर फिल्माया गया था जिन्होंने राधा कृष्ण की भूमिकाए की थी. इन दोनों की भूमिकाए कम ही थी बालकृष्ण की ही भूमिका अधिक थी.
पहले रेडियो से यह गीत बहुत सुनते थे. अब लम्बे समय से नही सुना. गीत के बोल कुछ इस तरह है -
नीर भरन का करके बहाना (यसुदास)
मेरे लिए ज़रा बोझ उठाना
राधा रे राधा जमुना किनारे आना रे
न न न न (हेमलता)
भेद हमारा ओ कान्हा
भेद हमारा सबने है जाना
अब न चलेगा कोई बहाना
कान्हा रे कान्हा
बान्सुरी अब न बजाना रे
राधा रे राधा जमुना किनारे आना रे (यसुदास)
राधा रे ओ राधा रे
ओ ओ ओ ओ ओ ओ (हेमलता)
कान्हा रे ओ कान्हा रे
----------------------
बंसी की धुन सुन सुन राधा दौडी दौडी आई
---------------------------------
राधा मैं तो प्रेम दीवाना (यसुदास)
-------------------------
जमुना से पूछा पनघट से पूछा कोई कुछ न बताए (हेमलता)
--------------------------------------
मान गए तुम्हे नटखट कान्हा
--------------------------
पता नहीं विविध भारती की पोटली से कब बाहर आएगा यह गीत…
सबसे नए तीन पन्ने :
Tuesday, August 18, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।