सत्तर के दशक के अंतिम वर्षो या अस्सी के दशक के आरंभिक वर्षो में अमोल पालेकर की एक फिल्म रिलीज हुई थी - रामनगरी। यह फिल्म शायद अमोल पालेकर ने ही बनाई थी। इसकी नायिका हिन्दी फिल्मो की लोकप्रिय नायिका नही हैं, मुझे नाम याद नही आ रहा। इतना याद हैं इसमे सुलभा देशपाण्डेय और नीलू फूले भी मुख्य भूमिकाओं में रहे। यह फिल्म शायद अधिक नही चली थी। पर इस फिल्म का एक युगल गीत बहुत लोकप्रिय हुआ था जिसमे शायद सुरेश वाडकर की आवाज हैं, दूसरी आवाज मुझे याद नही आ रही। बहुत मधुर, रोमांटिक, श्रृंगारिक गीत हैं यह। बहुत दिन से नही सुना, अब तो इसका एक भी बोल याद नही आ रहा।
पता नही विविध भारती की पोटली से कब बाहर आएगा यह गीत...
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।