साठ के दशक के अंत में एक फिल्म रिलीज हुई थी - शतरंज
इसके नायक नायिका है राजेन्द्र कुमार और वहीदा रहमान। यह फिल्म हमारे देश की किसी देश से बैर पर आधारित है जिसमे नायक सैनिक छावनी में है। फिल्म शायद उतनी लोकप्रिय नही हुई थी पर सभी गीत रेडियो पर बहुत सुनवाए जाते थे।
आज याद आ रहा है लता जी का गाया यह गीत जिस पर वहीदा जी का बहुत अच्छा नृत्य है -
जँगल में मोर नाचा किसने देखा
मैनें देखा मैनें देखा मैनें देखा
इ़स गीत का केवल मुखडा मुझे याद है। बहुत समय से यह गीत सुना नही
पता नहीं विविध भारती की पोटली से कब बाहर आएगा यह गीत…
सबसे नए तीन पन्ने :
Tuesday, June 16, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
जंगल में मोर नाचा किसने देखा - यह गीत साथ साथ एक दर्शन भी है।
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
shyamalsuman@gmail.com
Post a Comment
आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।