वर्ष 1977 के आसपास राज्यश्री प्रोडक्शंस के बैनर तले एक फिल्म रिलीज हुई थी - सांच को आंच नही
राज्यश्री की अन्य फिल्मो की तरह यह फिल्म भी पारिवारिक हैं और मनोरंजक होने के साथ-साथ शिक्षाप्रद भी हैं। इस फिल्म के गीत उन दिनों बहुत लोकप्रिय हुए थे, शायद एक शीर्षक गीत भी हैं। रेडियो से गाने बहुत सुनवाए जाते थे। अब बहुत दिनों से यह गीत नही सुने। अब तो एक बोल भी याद नही आ रहा।
न गीतों से सम्बंधित कोई नाम याद आ रहे हैं और न ही किसी कलाकार के नाम। शायद इसमे रामायण फेम अरूण गोविल हैं।
पता नहीं विविध भारती की पोटली से कब बाहर आएगा यह गीत…
सबसे नए तीन पन्ने :
Tuesday, December 14, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
3 comments:
अन्नपूर्णाजी,
नीचे दी हुई स्ब की सब लिन्क्स आपको किसी फिल्म, कलाकार या गीतो की जानकारी के बारेमें उपयोदी होगी जिस्क्षमें किसी फिल्म में कौनसे गाने है वह जानकारी भी मिलेगी । इसमें से प्रथम दो लिन्क्स के बारेमें अभी कुछ ही मिनीटो पहेले ही मेरे सुरत निवासी मित्र और फिल्म इतिहारविद श्री हरीश रधुवंशी से ई मेईल द्वारा प्राप्त हुई है । और तीसरी भी उंन्होंनें ही कुछ साल पहेले बताई थी ।
http://www.bollywoodhungama.com/trade/production_news/index.html
http://www.movietalkies.com/forthcomingreleases.asp
http://www.imdb.com
पियुष महेता ।
सुरत-395001.
http://www.bollywoodhungama.com/scripts/search.php?search_option=singers&term=Usha+Mangeshkar
उपर की लिन्क पर आप को सभी गानो की इस फिल्म के लिये विस्तृत जानकारी मिलेगी ।
धन्यवाद पीयूष जी ! लेकिन मुझे प्रतीक्षा हैं विविध भारती से इन गीतों को सुनने की।
Post a Comment
आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।