सबसे नए तीन पन्ने :

Saturday, May 21, 2011

BREAKING NEWS

रविवार को मुझे एक BREAKING NEWS मिली - महेंद्र मोदी जी की विविध भारती में वापसी

मोदी साहब मुम्बई आ चुके हैं और सोमावार 16 .5.2011 को विविध भारती में कार्यभार संभाल रहे हैं।

यह वाकई BREAKING NEWS हैं, जिस तरह BREAK छोटा होता हैं उसी तरह छोटे से समय, एक साल से भी कम समय के लिए मोदी साहब विविध भारती से दूर हो गए थे।

आज मैं आप सब के साथ साझा करना चाहती हूँ मोदी साहब से मेरी वो छोटी सी मुलाक़ात...

बात उन दिनों की हैं जब मैंने रेडियोनामा पर नया-नया ही साप्ताहिकी लिखना शुरू किया था। आकाशवाणी के हैदराबाद केंद्र में एक कार्यशाला का आयोजन था जिसमे भाग लेने मोदी साहब पधारे थे। अपने व्यस्त कार्यक्रम में से थोड़ा सा समय उन्होंने मेरे लिए निकाला था। चर्चा कार्यक्रमों की चली, फिर साप्ताहिकी पर चर्चा आई। तब मुझे लग रहा था कि साप्ताहिकी लिखते समय मैं सिर्फ कार्यक्रमों के बारे में लिखती हूँ और यह भूल जाती हूँ कि कार्यक्रम की शिकायत कार्यक्रम तैयार करने वालो को बुरी भी लग सकती हैं और साप्ताहिकी नेट पर हैं जिसे कोई भी पढ़ सकता हैं। यह सब मैंने उनसे कहा, इन सारी बातो के जवाब में उन्होंने मुझसे एक ही बात कही, आप कार्यक्रम सुनिए और आपको जैसा लगता हैं वैसा लिखिए, परवाह नही कि किसी की शिकायत हो आलोचना हो, हम आलोचनाओं से भी सीखते हैं। बस... यह एक बात मेरे लिए ऐसा सूत्र बनी कि आज तक साप्ताहिकी लिखते समय मेरा ध्यान सिर्फ कार्यक्रम पर होता हैं, उससे जुड़े नामो की परवाह किए बगैर मैं आलोचना कर देती हूँ और इस आलोचना को अनेको पाठक पढ़ते हैं। मैं समझ सकती हूँ कि कार्यक्रम से जुड़े लोकप्रिय लोगो को इससे बुरा भी लगता हैं और मुझसे नाराज भी हैं।

रेडियोनामा एक ऐसा नायाब तोहफा हैं जिसे विविध भारती की स्वर्ण जयंति के अवसर पर श्रोताओं को दिया गया। हालांकि आधिकारिक वेबसाईट को प्रभावी बनाने के लिए रेडियोनामा को रोका जा सकता था। यह तोहफा जैसे ही मिला इस मंच पर मुझ जैसे सदस्य आ बैठे और पूरी आजादी से लिखते हैं। आज भी हमारी किसी भी पोस्ट, टिपण्णी को विविध भारती से रोका जा सकता हैं पर कभी रोका नही गया। कई श्रोता रेडियोनामा के माध्यम से विविध भारती के करीब आए। हालांकि इस देश में और देश के बाहर के भी लाखो करोडो श्रोता हैं जिनमे से कुछ पत्रावली में निरंतर पत्र लिखते हैं पर कईयों के बारे में विविध भारती जानती भी नही, वे श्रोता भी आज रेडियोनामा के पाठक बन विविध भारती के कार्यक्रमों की जानकारी ले रहे हैं।

स्वर्ण जयंति के बाद ही एक और तोहफा मिला - अति आधुनिक तकनीक से सजा एक घंटे का दैनिक फरमाइशी गीतों का कार्यक्रम - SMS के बहाने VBS के तराने जो सजीव (लाइव) प्रसारण हैं। यह कार्यक्रम मोदी साहब के समय में ही शुरू हुआ। हो सकता हैं अब भी कार्यक्रमों में कुछ फेरबदल हो और प्रसारण की शोभा कुछ और बढ़ जाए।

ये ख़ास बात रही विविध भारती की कि जब भी श्रोताओं ने शिकायत की उसको सहजता से लिया गया। पत्रावली में मोदी साहब एक-एक शिकायत सुनते और धैर्य से उसका समाधान बताते। शायद दुबारा फिर पत्रावली में भी मोदी साहब की वापसी हो। हो सकता हैं देश के कोने-कोने से और विदेशो से भी विविध भारती को चाहने वाले लाखो श्रोता पत्रावली में फिर से मोदी साहब की आवाज सुन सके।

शुभम...

4 comments:

Unknown said...

अन्नपूर्णा जी, ये वाकई एक अच्छी खबर है की महेंद्र जी की विविध भारती में वापसी हुई है. हालांकि मैं अब विविध भारती सुन नहीं पाता हूँ पर जब से विविध भारती online हो गयी है तब से कुछेक कार्यक्रम सुन लेता हूँ.
रही बात आपके साप्ताहिकी की, इसे तो आपने ऐसा जरिया बना दिया है ki अगर कोई नहीं सुने तब भी उसे उसे यह आभास होने लगता है की उसने सारे कार्यक्रम सुन लिया है. इस महती कार्य को आप जिस कुशलता के साथ अंजाम तक पहुंचा रही हैं वो रेडियोनामा के इतिहास में एक मील का पत्थर है. मुझे लगता है विविध भारती के लोग जरूर इसे पढ़ते होंगे और अपने कार्यक्रमों में जरूर वांछित बदलाव किया होगा.
आपको इस बात के लिए दिल से साधुवाद. कितना अच्छा हो अगर रेडिओ के और सदस्य इस कड़ी में शामिल होकर इस कारवाँ को आगे तक ले चलें. आमीन!

PIYUSH MEHTA-SURAT said...

श्री अन्नपूर्णाजी,

आपकी मोदी साहब से जूडी यादों को पढना अच्छा लगा ।
पियुष महेता ।

mahendra modi said...

बहोत बहोत धन्यवाद अन्नपूर्णा जी , स्वागत के लिए भी और प्रशंसा के लिए भी . मुझे भी आपसे हैदराबाद में हुई वो छोटी सी मुलाक़ात अच्छी तरह याद है मैं आपका आभारी हूँ कि न केवल आपने मेरी बात ध्यान से सूनी बल्कि उसे माना भी, आपने कहा था कि मैं चाहती हूँ साप्ताहिकी लिखने का कार्य कोई और करे तो मैंने आपसे आग्रह किया था कि आप आप बहोत अच्छा लिख रही हैं , आप लिखती रहिये . मुझे खुशी है कि आपने मेरी पूरी बात मानी और साप्ताहिकी के कई अंक लाजवाब बन गए .
विविध भारती से जब से जुदा हूँ बहोत प्यार मिला है श्रोताओं का , चाहे वो देश के हों या विदेश के ,हमेशा मुझसे जुड़े रहे , तब भी जब बीच में ९ महीने मेरी पोस्टिंग दिल्ली के आकाशवाणी महानिदेशालय में रही. अब पत्रावली कर पाऊंगा या नहीं कह नहीं सकता मगर परदे के पीछे मैं निश्चित रूप से हर प्रोग्राम में आप लोगों की सेवा में मौजूद रहूँगा . विविधभारती की वेबसाइट को भी फिर से सही स्वरुप प्रदान करने में मैं आप सबके सहयोग की कामना करता हूँ , इसके url में एक छोटा सा परिवर्तन किया है क्योंकि अब ये paid साईट है , मुफ्त की नहीं. इसका नया url है
एक बार पुनः आपका और मेरे तमाम श्रोताओं का बहोत बहोत धन्यवाद .
आदर सहित,

--

mahendra modi
websiteوبسایٹ http://www.vividhbharati.org
addressپتہ :
vividh bharati
gorai road گورای روڑ
borivali(w) بوریولی۔مغرب
mumbai-91 ممبی۔۔۹۱
phone:
+91-22-28673687(residence)
mobile:+919320734817
+919324686329

mahendra modi said...

बहोत बहोत धन्यवाद अन्नपूर्णा जी , स्वागत के लिए भी और प्रशंसा के लिए भी . मुझे भी आपसे हैदराबाद में हुई वो छोटी सी मुलाक़ात अच्छी तरह याद है मैं आपका आभारी हूँ कि न केवल आपने मेरी बात ध्यान से सूनी बल्कि उसे माना भी, आपने कहा था कि मैं चाहती हूँ साप्ताहिकी लिखने का कार्य कोई और करे तो मैंने आपसे आग्रह किया था कि आप आप बहोत अच्छा लिख रही हैं , आप लिखती रहिये . मुझे खुशी है कि आपने मेरी पूरी बात मानी और साप्ताहिकी के कई अंक लाजवाब बन गए .
विविध भारती से जब से जुड़ा हूँ बहोत प्यार मिला है श्रोताओं का , चाहे वो देश के हों या विदेश के ,हमेशा मुझसे जुड़े रहे , तब भी जब बीच में ९ महीने मेरी पोस्टिंग दिल्ली के आकाशवाणी महानिदेशालय में रही. अब पत्रावली कर पाऊंगा या नहीं कह नहीं सकता मगर परदे के पीछे मैं निश्चित रूप से हर प्रोग्राम में आप लोगों की सेवा में मौजूद रहूँगा . विविधभारती की वेबसाइट को भी फिर से सही स्वरुप प्रदान करने में मैं आप सबके सहयोग की कामना करता हूँ , इसके url में एक छोटा सा परिवर्तन किया है क्योंकि अब ये paid साईट है , मुफ्त की नहीं. इसका नया url है www.vividhbharati.org
एक बार पुनः आपका और मेरे तमाम श्रोताओं का बहोत बहोत धन्यवाद .
आदर सहित,

--

mahendra modi
websiteوبسایٹ http://www.vividhbharati.org
addressپتہ :
vividh bharati
gorai road گورای روڑ
borivali(w) بوریولی۔مغرب
mumbai-91 ممبی۔۔۹۱
phone:
+91-22-28673687(residence)
mobile:+919320734817
+919324686329

Post a Comment

आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।

अपनी राय दें