सबसे नए तीन पन्ने :

Tuesday, May 10, 2011

विन्ड इन्स्त्रूमेन्ट्स के वादक कलाकार सुरेश यादवजी को जनम दिन की बधाई



आदरणिय पाठक गण, आज यानि दि. 10 मई को भारतीय फिल्म संगीत में अल्टो सेक्षोफोन, सुप्रानो सेक्षोफोन, सुप्रानिनो सेक्षोफोन, क्लेरीनेट और वेस्टर्न फ्ल्यूट वादन द्वारा सालों से कई संगीत कारों के साथ तथा एक वाद्यवृंद एरेन्जर के रूपमें विषेष प्रदान करने वाले श्री सुरेष यादव की जनम तारीख़ है । तो इस अवसर पर रेडियोनामा की और से उनको शुभ: कामनाएँ प्रदान करता हूँ । आज रेडियो श्री लंकासे श्रीमती ज्योति परमारजीने मेरे द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उनको जनम दिन की शुभ: कामनाएँ प्रदान की पर उनकी लायब्रेरी का समय सुबह का नहीं होते हुए वे उनकी धून का सिर्फ़ जिक्र कर सकी पर धूने सुनवा नहीं सकी, जिसकी रेकोर्डिंग पूणे के रेडियो श्रोता श्री गिरीष मानकेश्वर द्वारा प्राप्त हुई है तो इन के प्रति घन्यवाद कहते हुए नीचे इस संदेश को सुनिये ।



और अब देख़ीये भी और सुनिये भी, नीचे गुजरात के बिल्लीमोरा शहरमें दि. 20 फरवरी, 2010 के दिन उनका सजीव शॉ प्रसिद्ध एकोर्डियन वादक श्री सुमीत मित्रा के साथ किया था, उसमें से कुछ आईटम्स या उसके कुछ अंश प्रस्तूत किये है । उम्मीद है कि आप उनका मझा लेंगे ।
बन के पंछी-(फिल्म : अनारी) क्लेरीनेट पर


एक दो तीन-(फिल्म : तेजाब)-सुप्रानिनो सेक्षोफोन पर् (जो मूल फिल्ममें भी इन्होंने ही बजाया है ।)


एक प्यार का नग्मा है – (फिल्म: शोर) अल्टो सेक्षोफोन पर


माय हार्ट इझ बिटींग (फिल्म ज्यूली) वेस्टर्न फ्ल्यूट (जो मूल फिल्म में उन्होंने ही बजाया है )


चोली के पीछे क्या है –(खल नायक) सुप्रानिनो सेक्षोफोन पर (जो मूल फिल्ममें उन्होंनें ही बजाया है )


तो एक बार फ़िर सुरेष यादवजीको जनम दिन की शुभ: कामनाएँ और वे सो साल तक़ इसी तरह बजाते रहे वैसी शुभ: कामना ।
पियुष महेता
सुरत-395001.

3 comments:

Chidambar Kakathkar said...

Post के लिए और जानकारियों से भरपूर clippings के लिए धन्यवाद । सुरॆश जी को जनम दिन की शुभ कामनाएं ।


चिदंबर काकतकर
मंगलूर कर्नाटक

annapurna said...

बहुत अच्छी पोस्ट। सभी धुनें अच्छी लगी। सुरेश यादव जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं !

Anonymous said...

सुरेश यादव जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं !
अच्छी लगी पोस्ट,धुनें अच्छी लगी.

annapurna

Post a Comment

आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।

अपनी राय दें