सबसे नए तीन पन्ने :

Tuesday, December 30, 2008

रेडियोनामा: भूले बिसरे गीत या जाने पहचाने गीत?

रेडियोनामा: भूले बिसरे गीत या जाने पहचाने गीत?

वैसे श्रोता लोग में भी हर श्रोता की सोच एक दूसरे से कुछ: मिलतेरे और कुछ: अलग सी होती है, और इसी तरह के कई पत्र विविध भारती के पत्रावली कार्यक्रममें लोग लिख़ते ही रहते है । जब हम इस ब्लोग के गीने चूने लेख़क या कुछ: टिपणी लेख़क की राय पूरी तरह एक नहीं होती तो विविध भारती को इस कार्यक्रम के लिये अपनी नीति तय करना या उसी को ही हर हमेंश कायम रख़ना कितना मुश्कील होगा । इसी लिये कोई समय-कालमें इस कार्यक्रममें लोकप्रिय पूराने गाने आते है तो कुछ: समय कालमें पूराने पर नये गाने आते है । या कभी कभी सब प्रकारके श्रोताके बीच संतुलन रख़ कर विविध भारती दोनों प्रकार गाने प्रस्तूत करती है । क्योंकी इसी पसंद पर आधारीत है, विज्ञापन से होने वाली आय । पर एक बात है कि गाने कितने भी अच्छे हो, साहितीक या संगीत या गायिकी के अलग या सभी रूपो से पर बार बार सुनने पर हमारा ध्यान स्वाभाविक रूपसे उसकी और चिंचाना थोड़ा सा कम तो होगा ही होगा चाहे वे सायगल साहब के सुमधूर गाने भी क्यों न हो । इसी दोनो तरफ की बातको मध्य नज़र रखते हुए मेरा यह सुचन था कि कार्यक्रम का नाम बदल कर कुछ: इस तरह का रख़ा जाये जिसमें पूराने या उसका समानार्थी शब्द शामिल हो पर भूले बिसरे या सदा बहार शब्द नहीं हो और समय समय पर दोनों प्रकार के गीत बजते रहे । अन्नपूर्णाजी से खास कहता हूँ, कि विविध भारती पर भी कई गाने ऐसे आये जिसको मैनें पहली सुना पर इसमें एक बात सामने आयी कि ऐसे गानो में से कुछ: थोडेसे गानो को छोड ज्यादा तर गाने 1961 से 1970 तक की फिल्मो के लगते है और कुछ: गाने 1960 से पहेले के शायद है, जब कि रेडियो श्री लंका पर इसी दिनोंमें हर बुधवार पूरानी फिल्मों के गीतो के कार्यक्रममें भूले बिसरे गीत आते है जो मेरे लिये आज भी कुछ: पहली बार सुनाई पड़ने वाले भी होते है वे 1960 से पहेले के और वे भी तीनों दसक के भी होते है । यहाँ एक बात मैं पहेले कहीं किसी पोस्ट में लिख़ी भी होगी की रेडियो श्रीलंका से इस प्रकार के उनके संग्रहमें होने पर भी कभी प्रसारित नहीं हो सके ऐसे गानो को ले कर जब श्री मनोहर महाजन साहब रेडियो सिलिन पर थे तब उन्होंनें ही शुरू किया था जो आज श्रीमती ज्योति परमारजीने जारी रख़ा है । आकाशवाणी का एक प्रादेशिक केन्द्र इसी प्रकार का एक माहवार कार्यक्रम इस प्रकार के संग्राहको को आमंत्रीत कर के करता है उसका एक नमूना सुनने के लिये जल्द ही आनेवाली मेरी अगली पोस्ट का इंतेझार किजीये । तब तक के लिये सभी पाठकों को आने वाले नये साल की सुभ: कामना और विविध भारती के मूख़्या श्री महेन्द्र मोदी साहब और उनके अभियंता श्री अजय श्रीवास्तव साहब तथा पूरे विविध भारती दल को भी नये साल की शुभ: कामनाएं ।

पियुष महेता ।
नानपूरा, सुरत-395001

बाबुल की गलियाँ फ़िल्म का अनोखा गीत

बहुत दिनों से विविध भारती पर नहीं सुनवाए गए गीतों की श्रृंखला में आज मैं याद दिला रही हूँ बाबुल की गलियाँ फ़िल्म का गीत। यह शायद एक ही फ़िल्म है जिसमें हेमामालिनी और संजय (ख़ान) ने एक साथ काम किया। यह युगल गीत है जिसमें आवाज़ें किशोर कुमार (या शायद रफ़ी साहब) और आशा भोंसलें की है। संवादों से सजा यह गीत पहले विविध भारती, रेडियो सिलोन और क्षेत्रीय केन्द्रों से बहुत सुनवाया जाता था। अब तो बरसों हो गए नहीं सुने (रेडियो से)

वर्ष 1972-73 के आस-पास रिलीज़ इस फ़िल्म के इस गीत के बोल है -

एक चीज़ माँगते है हम तुमसे पहली बार (किशोर)
एक चीज़ माँगते है

अच्छी सी फ़रमाइश करना (आशा)
सुनने से पहले क्या डरना (किशोर)
माँगो बाबा कुछ भी माँगो (आशा)
माँगू (किशोर)
हाँ हाँ (आशा)
दिल पर रख कर हाथ करो पहले हमसे इक़रार (किशोर)
एक चीज़ माँगते है

(यहाँ भी शायद कुछ बोल है)

रात को खिड़की खोल के रखना (किशोर)
हाय राम, कौन सी (आशा)
हाँ हाँ हाँ रात को खिड़की खोल के रखना (किशोर)
दो नयनों से बोल के रखना
आगे बोलो (आशा)
यही, आए मेरे सपने तो फिर करना ना इंकार (किशोर)
एक चीज़ माँगते है हम तुमसे पहली बार

एक चीज़ माँगते है हम तुमसे पहली बार (आशा)
अब जो मिलना
अच्छा जी (किशोर)
अब जो मिलना बाँध के सेहरा ही मिलना सरकार (आशा)
तो अगले इतवार (किशोर)
जी सरकार (आशा)
अच्छा है त्यौहार हा… हा… हा… (दोनों)

पता नहीं विविध भारती की पोटली से कब बाहर आएगा यह गीत…

Monday, December 29, 2008

भूले बिसरे गीत या जाने पहचाने गीत?

रेडियोनामा में कई महीनों बाद लिख रहा हूँ।
पिछले कई महीनों से देख (आइ मीन सुन रहा हूँ) रहा हूँ भूले बिसरे गीत कार्यक्रम में जो गाने सुनवाये जा रहे हैं, वे भूले बिसरे ना होकर जाने जाने पहचाने होते हैं। अभी परसों ही अनाउंसर महोदय ने चुन चुन जाने पहचाने गीत सुनाये, मसलन राजहठ फिल्म का आये बहार बन कर लुभा कर चले गये.... अब यह गीत किस संगीत प्रेमी के लिये अन्जाना होगा।
अनाउंसर महोदय ने साथ में बताया भी कि ये सारे गाने अत्यन्त लोकप्रिय हुए थे।
महोदय जो गाने अत्यन्त लोकप्रिय हुए थे वे तो हम कहीं भी सुन लेंगे/लेते हैं। कम से कम भूले बिसरे गीतों के कार्यक्रम में तो वास्तव में भूले बिसरे या वे गीत सुनायें जो मधुर तो थे परन्तु ज्यादा लोकप्रिय नहीं हुए
एक और भी शिकायत है जो मैं रेडियोनामा के जन्म के समय से करना चाह रहा हूँ पर मैं आलस का मारा आज तक कर नहीं पाया, इस कार्यक्रम के अन्त में बरसों से स्व. के एल सहगल के गीत ही सुनाये जाते हैं। यहाँ तक कि किसी अन्य कलाकार के विशेष अंक में भी, जैसे सुरैया स्पेशल के दिन भी अन्तिम गाना तो सहगल साहब का ही रहा, सुरैया का नहीं।
भई क्या भूले बिसरे गीत सिर्फ सहगल साहब के होते हैं? कम से कम इस कार्यक्रम को नियमित सुनने वाले के लिये तो सहगल साहब के गीत दुर्लभ या अन्जाने हो ही नहीं सकते। फिर क्यों जबरन इस प्रणाली को चालू रखा हुआ है, अन्य गायकों के दुर्लभ गीत भी सुनवाये जा सकते हैं, जैसे सुप्रसिद्ध निर्देशक राज खोसला के गाये हुए गीत!!!! हां जी राज खोसला ने गीत भी गाये हैं; और तो और राजकपूर ने भी!
स्व. मदन मोहन का गाया हुआ गीत माई री मैं कासे कहूं, नूरजहां, मास्टर मदन के गीत... आदि जैसे गीत क्यों सुनवाये नहीं जाते। सहगल साहब के गीत को ही अन्तिम स्थान पर क्यों? उन्हें अगले क्रम में भी रखा जा सकता है, और निचले/अन्तिम क्रम में कोई और गीत भी सुनाये जा सकते हैं।
आप क्या कहते हैं रेडियोप्रेमी दोस्तों?

Sunday, December 28, 2008

श्री गोपाल शर्माजी- 100 साल तक बोलते रहीए । जन्म दिन की बधाई

आज मशहूर उद्दघोषक श्री गोपाल शर्माजी की साल गिराह है तो इस मोके पर हम सब की और रेडियोनामा की और से उनके स्वथ और लम्बे आयुष्य के लिये शुभ: कामनाएं । कल मुम्बईमें श्री सुमन चोरसिया के पुस्तक की रिलीझ के उपलक्षमें हमारे साथी श्री युनूसजी की कम्पेरिंगमें एक कार्यक्रम का आयोजन तय था, जिसमें श्री गोपाल शर्माजी मूख़्य मेहमान के रूपमें थे और उनको लाने और वापस घर पहोंचाने का जिम्मा भी युनूसजीने ही लिया था तो युनूसजी को इनका अच्चा खासा सानिध्य प्राप्त हुआमेरी मुम्बई यात्रा के उपलक्षमें एक हप्तेमें श्री गोपाल शर्माजी के घर पर की गई मेरी मुलाकात पर एक पोस्ट जारी की थी, जिसमें मेरी उनके साथ ख़िंचाई हुई तसवीर भी किखाई थी । तो इसका पुन: प्रकासन टालते हुए इस बार श्री अमीन सायानी साहब द्वारा विविध भारती पर प्रस्तूत स्वर्ण-जयंती विषेष प्रसारण का हिस्सा बनी हुई श्रृँहला का एक अंश यहाँ प्रस्तूत किया है, जिसमॆं श्री अमीन सायानी साहब श्री गोपाल शर्माजी के लिये क्या कहते है और साथमें गोपाल शर्माजी की रेडियो प्रस्तूती सुनिये ।


Subscribe Free
Add to my Page

कल रेडियो श्त्री लंकासे निवृत पर क्रेझ्यूल उद्दधोषिका ने भी उनको आज के दिन की बधाई देतेइषेष रूओ हुए चार साल पहेले की शर्माजी की श्री लंका यात्रा के समय उनके द्वारा विषेष् रूपसे प्रस्तूत किये गये पूरानी फिल्मो के संगीत को पुन: प्रसारित किया था ।
पियुष महेता ।
सुरत-395001.

Friday, December 26, 2008

साप्ताहिकी 25-12-08

क्रिसमस पर्व से यह सप्ताह ख़ास रहा।

सप्ताह भर सुबह 6 बजे समाचार के बाद पुराणों से कथन के अलावा जवाहर लाल नेहरू, वल्लभभाई पटेल जैसे नेताओं, विदेशी कवि यीट्स के विचार बताए गए। क्रिसमस के दिन ईसा के नाम से तो नहीं पर संबंधित संदेश सुनाया गया। वन्दनवार में बहुत दिन बाद सुना हरिओम शरण जी के स्वर में यह भक्ति गीत -

दुःख हरण प्रभु नारायण हे
त्रिलोकपति दाता सुखनाम
स्वीकारो मेरे परणाम

क्रिसमस के भक्ति गीत भी सुनवाए गए। सप्ताह भर अंत में सुनवाए गए देशगान भी अच्छे रहे जैसे -

ये भूमि हमारी वीरों की
हम हिन्दों की संतान है
हम भारत माँ की शान है

7 बजे भूले-बिसरे गीत कार्यक्रम रविवार को संगीतकार वसंत देसाई और गुरूवार को संगीतकार नौशाद को समर्पित किया गया। वसन्त देसाई के कुछ भूले बिसरे गीत है पर नौशाद के अधिकतर गीत लोकप्रिय है। अन्य दिनों में भी एकाध लोकप्रिय गीत के साथ भूले बिसरे गीत बजते रहे। हर दिन समापन कुन्दनलाल (के एल) सहगल के गीतों से होता रहा। शुक्रवार को सुनवाया गया प्रेसीडेंट फ़िल्म का बच्चों की कहानी कहता यह गीत मुझे बहुत पसन्द है -

एक राजे का बेटा लेकर उड़ने वाला घोड़ा

7:30 बजे संगीत सरिता में श्रृंखला गंधार गुंजन के पहले खण्ड में राग पीलू की चर्चा करते हुए ख़्यात कलाकार पंडित शरद साठे जी ने भजन प्रस्तुत किया - रघुवर तुमको मेरी लाज। यही भजन इस राग को सीखते समय हमें स्कूल में सिखाया गया था। इसके बाद राग काफ़ी की चर्चा के साथ पहला खण्ड समाप्त हुआ।

रविवार से गंधार गुंजन का दूसरा खंड शुरू हुआ जिसे प्रस्तुत कर रहीं हैं ख्यात गायिका कुमुदिनी काड़पड़े जी। इसमें ऐसे रागों की जानकारी दी जा रही है जिसमे शुद्ध गंधार स्वर लगते है। शुरूवात हुई राग भैरव से फिर बिलावल राग पर चर्चा हुई। इन सुबह गाए जाने वाले रागों के बाद दोपहर बाद गाए जाने वाले रागो में राग हिंडोल, कठिन राग गौरी की चर्चा की गई, बहुत प्रचलित राग यमन की भी चर्चा हुई और इसके लिए सहगल साहब का गीत सुनवाया गया - दो नैना मतवारे। साथ ही हर राग पर बंदिशे भी प्रस्तुत की गई।

7:45 को त्रिवेणी में लोरी की भी चर्चा हुई, घर बनाने की भी बातें हुई। क्रिसमस पर प्रस्तुत अंक बहुत अच्छा रहा। आलेख, प्रस्तुति, गीतों का चुनाव, सुनवाने का क्रम सभी बढिया रहा।

दोपहर 12 बजे एस एम एस एस के बहाने वी बी एस के तराने कार्यक्रम में शुक्रवार को आईं सलमा जी, फ़िल्में रही आखिर क्यों, जीने की राह, हमराज़, हीर रांझा, लोफ़र, नाइट इन लन्दन, हसीना मान जाएगी जैसी साठ से अस्सी के दशक की लोकप्रिय फ़िल्में। शनिवार को बसन्त बहार, ये रात फिर न आएगी, मेरे हुज़ूर, आँखें, फिर वही दिल लाया हूँ, एक बार मुस्कुरा दो, शंकर हुसैन, जैसी पचास साठ सत्तर के दशक की लोकप्रिय फ़िल्में लेकर आईं शहनाज़ (अख़्तरी) जी। रविवार को दिलीप कुमार जी की फ़िल्में चुनी गई जैसे गोपी, लीडर, कर्मा, राम और श्याम, विधाता। मंगलवार को आईं शहनाज़ (अख़्तरी) जी फ़िल्में रही अर्पण, राजा, संघर्ष, आए दिन बहार के, राजा हिन्दुस्तानी, दिल से, गंगा की लहरें जैसी नई पुरानी
फ़िल्में। इस तरह पूरे सप्ताह पचास के दशक से लेकर नई फ़िल्मों तक के गीत श्रोताओं के संदेशों के आधार पर सुनने को मिले।

1:00 बजे म्यूज़िक मसाला कार्यक्रम में माशूका एलबम से कुमार शानू और अलका याज्ञिक का गाया समीर का लिखा गीत अच्छा रहा -

होते होते होते होते प्यार हो गया
एक चेहरे से मुझे प्यार हो गया

1:30 बजे मन चाहे गीत कार्यक्रम में आदमी और इंसान, दीवार, राजा हिन्दुस्तानी जैसी साठ के दशक से अब तक की फ़िल्मों के गीत श्रोताओं के अनुरोध पर सुनवाए गए। कुछ ऐसे गीत सुनवाए गए जो बहुत दिनों से नहीं सुनवाए गए जैसे अहमद वसी साहब का लिखा ऊषा मंगेषकर और सुरेश वाडेकर का गाया फ़िल्म कानून और मुजरिम का यह गीत -

शाम रंगीन हुई है तेरे आँचल की तरह

3 बजे सखि सहेली में शुक्रवार को हैलो सहेली कार्यक्रम में फोन पर सखियों से बातचीत की शहनाज़ (अख़्तरी) जी ने। कर्नाटक की एक सहेली अश्विनी ने लगता है शरारत की, बैंग्लोर से फोन किया, कुछ कुछ होता है फ़िल्म का गीत पसन्द किया पर बातचीत कन्नड़ भाषा में की। जब शहनाज़ जी ने हिन्दी में पूछा तो कहने लगी हिन्दी समझ नहीं पाती फिर अंग्रेज़ी में पूछे जाने पर जवाब दिया कि घरेलु महिला है और फ़िल्में देखती है और कार्यक्रम सुनती है। जो बिल्कुल भी हिन्दी न समझे उसे कैसे पता कि हैलो सहेली के लिए कब कैसे फोन करना है ? और भी ऐसे कई सवाल है, ख़ैर… सब ड्रामा है, कभी कभी ऐसा भी होना चाहिए। इस तरह की नई चीज़ों से भी ताज़गी रहती है, मज़ा आता है। इस बार घरेलु महिलाओं के साथ कुछ छात्राओं और काम करने वाली महिलाओं ने भी फोन किए। उनकी पसन्द के गीत सुनवाए गए जिनमें से नए गाने अधिक थे।

मंगलवार को सखि सहेली कार्यक्रम में करिअर बनाने के लिए दी जाने वाली जानकारी में विदेशो में पाठ्यक्रमो में प्रवेश की तैयारी की जानकारी दी गई। सखियों की पसन्द पर पूरे सप्ताह नए पुराने अच्छे गीत सुनवाए गए।

शनिवार को क्षेत्रीय केन्द्र हैदराबाद से तेलुगु में पर्यावरण से संबंधित प्रायोजित कार्यक्रम सुना - कोशिश सुनहरे कल की जिसका तेलुगु में शीर्षक है - पसीडी रेपटी प्रयत्नम

रविवार को सदाबहार नग़में कार्यक्रम में लोकप्रिय फ़िल्मों के सदाबहार गीत सुनवाए गए जैसे जानी मेरा नाम फ़िल्म का यह गीत -

पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले
झूठा ही सही

3:30 बजे शनिवार और रविवार को नाट्य तरंग में संस्कृत नाटककार भास द्वारा रचित नाटक स्वप्न वासवदत्ता का हिन्दी रेडियो नाट्य रूपान्तर सुनवाया गया जो कृष्णकान्त दुबे द्वारा किया गया जिसके निर्देशक है स्वतंत्र कुमार ओझा

शाम 4 बजे रविवार को यूथ एक्सप्रेस में आस पास की बातो के स्तम्भ में पानी पर एक श्रोता का लिखा लेख पढ़ कर सुनवाया गया। दुनिया देखो में मेघालय की संस्क्रृति खेती बाडी संबंधी लेख रेणु जी ने पढ़ कर सुनाया। किताबो की दुनिया में नोबुल पुरस्कार प्राप्त लुई के बारे में वार्ता प्रसारित हुई। विभिन्न कोर्सो में प्रवेश की जानकारी दी गई।

पिटारा में शुक्रवार को पिटारे में पिटारा कार्यक्रम में पधारे पाकशास्त्री संजीव कपूर जी और साथ लेकर आए क्रिसमस के पकवानों की विधि। बातचीत की ममता (सिंह) जी ने। पारम्परिक क्रिसमस पुडिंग के बारे में जानना अच्छा लगा। वैसे क्रिसमस के अधिकतर व्यंजन ऐसे होते है जिसे ओवन में बनाया जाता है और निरामिश या माँसाहारी (नाँन वेज) होते है। इस बात का ख़्याल रखा ममता जी ने और आग्रह कर ऐसे व्यंजनों की विधि भी पूछी जो ओवन में न बना कर सामान्य रूप से बनाए जा सकते है।

बुधवार को आज के मेहमान कार्यक्रम में मौसमी चटर्जी से बातचीत सुनवाई गई। अपनी पहली ही हिन्दी फ़िल्म अनुराग से लोकप्रिय हुई इस अभिनेत्री का इस फ़िल्म का गीत भी शामिल रहा। अच्छी बातचीत रही। हैलो फ़रमाइश में शनिवार, मंगलवार और गुरूवार को भी विभिन्न स्तर के श्रोताओं के फोन आए सभी से हल्की-फुल्की बातचीत होती रही और उनके पसंदीदा नए पुराने गीत बजते रहे। एक बात समझ में नहीं आती कि आजकल सेल फोन पर एफ़ एम पर विविध भारती सुनना आसान है। फोन इन कार्यक्रमों के लिए फोन करना इस तरह से बहुत आसान हो गया है। इसके बावजूद भी महानगरों से फोनकाल नहीं आते।

5 बजे समाचारों के पाँच मिनट के बुलेटिन के बाद नए फ़िल्मी गानों के कार्यक्रम फ़िल्मी हंगामा में सभी गीत सामान्य ही रहे।

7 बजे जयमाला में सुनवाए गए गानों में नए पुराने अच्छे गीत सुनवाए गए। शनिवार को विशेष जयमाला प्रस्तुत किया गीतकार जलीस शेरवानी ने। पहली बार यह कहते सुना गया कि फ़ौजी भाइयों को नमस्कार और फ़ौजी भाइयों के साथ कुछ फ़ौजी बहनें भी काम करती होगी उन्हें भी नमस्कार। सच… यह सुनना बहुत अच्छा लगा, शुक्रिया जलीस साहब और धन्यवाद शकुन्तला (पंडित) जी। आशा है अभिवादन का यह क्रम टूटेगा नहीं। जलीस साहब ने खुद की फ़िल्मों के बारे में भी बताया और इधर उधर की बातें की और अंतिम गीत हकीकत फ़िल्म का सुनवाया और सभी नए गाने सुनवाए।

7:45 पर शनिवार और सोमवार को पत्रावली में निम्मी (मिश्रा) जी के साथ पधारे महेन्द्र मोदी जी। इस बार भी कार्यक्रमों की तारीफ़ थी और कुछ सुझाव। एक श्रोता का भेजा गया सुझाव मुझे अच्छा लगा कि सेहतनामा कार्यक्रम को रात में दुबारा प्रसारित किया जाए। महेन्द्र मोदी जी ने कहा कि रात में गुलदस्ता, छाया गीत जैसे लोकप्रिय कार्यक्रमों के चलते शायद संभव नहीं होगा। पर यहाँ मेरा एक सुझाव है - रात मे जयमाला के बाद 7:45 पर सप्ताह में दो बार राग अनुराग कार्यक्रम प्रसारित किया जाता है, जिसे सप्ताह में एक ही बार रखकर एक बार सेहतनामा प्रसारित किया जा सकता है। कुल सेहतनामा कार्यक्रम एक घण्टे का होता है जिसमें फ़िल्मी गीत भी शामिल होते है। इन गीतों को हटाने पर कार्यक्रम लगभग 45 मिनट का हो जाएगा जिसे तीन अंकों में तीन सप्ताह तक 7:45 पर 15 मिनट के लिए सुनवाया जा सकता है। मंगलवार को बज्म-ए-क़व्वाली में गैर फिल्मी क़व्वालियाँ सुनवाई गई। बुधवार के इनसे मिलिए कार्यक्रम में मुंबई में प्राध्यापक, पक्षी निरीक्षक परवेश पांड्या जी से बातचीत सुनवाई गई। बहुत पहले पक्षी विशेषज्ञ सलीम अली जी के लेख पढ कर ज्ञान बढता था, फिर यह क्रम टूट सा गया था। अब लगता है विविध भारती ने इस विषय को गंभीरता से लेना शुरू किया है, इसके लिए हम धन्यवाद देगें महेन्द्र मोदी जी को। रविवार और गुरूवार को राग-अनुराग में विभिन्न रागों पर आधारित फ़िल्मी गीत सुने।

8 बजे हवामहल में सुनी हास्य झलकियाँ दरबारी लाल (रचना संजय श्रीवस्तव निर्देशक कुमुद भटनागर) अटरिया पे चोर (रचना आशा मिश्रा निर्देशक कमल सक्सेना) भूत कौन (निर्देशिका अचला नागर), प्यारे लाल की शादी।

9 बजे गुलदस्ता में गीत और ग़ज़लें इस बार भी अच्छी सुनवाई गई। इस कार्यक्रम में ग़ज़ले अक्सर लंबी-लंबी सुनवाई जाती है।

9:30 बजे एक ही फ़िल्म से कार्यक्रम में ख़ाकी, अभिलाषा जैसी नई पुरानी फ़िल्मों के गीत सुनवाए गए।
रविवार को उजाले उनकी यादों के कार्यक्रम में अभिनेत्री माला सिन्हा से कमल (शर्मा) जी की बातचीत की अगली कड़ी सुनी। माला सिन्हा ने इस कडी में बी आर चोपडा को याद किया, बातें हुई गुमराह, धूल का फूल फिल्मो की। माला जी ने बिल्कुल ठीक कहा उस समय चोपडा साहब ने उन फिल्मो में जो दिखाया वो आज हो रहा है, समाज पर उनकी कितनी पकड़ थी कि आने वाले दिनों की समस्याओं को समझ कर फिल्मो में उतारते गए। गुमराह फ़िल्म का शशिकला के साथ प्रभावशाली सीन भी सुनवाया गया।

10 बजे छाया गीत में अपनी आदत के अनुसार युनूस जी अनमोल गीत ले आए। इस बार ऐसे गीत जो पहले बहुत लोकप्रिय रहे फिर बजना कम हो गए, इन्हें अब फिर से याद किया गया। यहाँ मुझे लगता है एक चूक हुई, दूसरा जो गीत सुनवाया गया वो भूला बिसरा गीत ही है, लोकप्रिय उतना नहीं है जबकि इस फ़िल्म के अन्य गीत अधिक लोकप्रिय है, इन लोकप्रिय गीतों के इस समय बोल याद नहीं आ रहे, याद आने पर लिखूँगी, फ़िल्म का नाम शायद… प्यार किए जा

Tuesday, December 23, 2008

बँधे हाथ फ़िल्म का शीर्षक गीत

पिछले दिनों साप्ताहिकी में चर्चा चली उन गीतों की जो बहुत दिनों से विविध भारती से नहीं सुनवाए गए, हालाँकि पहले बहुत सुनवाए जाते थे। लगता है इन गीतों को एक पोटली में बाँधकर विविध भारती में एक कोने में रख दिया गया है कि न धूप लगे न हवा।

पिछली साप्ताहिकी में मैनें मंजोत भुल्लार जी के कहने पर ऐसे गीतों के बोल लिखकर याद दिलाने का सिलसिला शुरू किया था। मुझे लग रहा है कि इस सिलसिले को साप्ताहिकी में जारी रखने के बजाए एक अलग चिट्ठे में जारी रखा जा सकता है। यही सोच कर मैं इस चिट्ठे से सिलसिले की शुरूवात कर रही हूँ।

आज बँधे हाथ फ़िल्म का शीर्षक गीत याद दिलाना चाहते है। यह फ़िल्म 1975-76 के आस-पास रिलीज़ हुई थी। किशोर कुमार के गाए इस गीत के बोल है -

क्या जानूँ मै हूँ कौन मारा हुआ ज़िन्दगी का
मुझको तो महफ़िल में लाया है प्यार किसी का
लग के गले से फिर भी सँभल न सकूँ मैं
देखो ये मेरे बँधे हाथ

कैसे मिलूँ तुमसे चाहूँ तो मिल न सकूँ मैं
देखो ये मेरे बँधे हाथ

बोल मुझे जितने याद थे, मैनें लिख दिए। एक बात बता दूँ कि यह गीत किशोर कुमार के इन गीतों की श्रेणी का है -

मेरा जीवन कोरा काग़ज़ कोरा ही रह गया (फ़िल्म कोरा काग़ज़)
घुँघरू की तरह बजता ही रहा हूँ मैं (चोर मचाए शोर)

यह एक ही फ़िल्म है जिसमें अमिताभ बच्चन और मुमताज़ ने साथ काम किया। वैसे फ़िल्म सफल नहीं थी।

पता नहीं विविध भारती की पोटली से कब बाहर आएगा यह गीत…

Sunday, December 21, 2008

21वी डिसम्बर, श्री अमीन सायानी साहब को रेडियोनामा की और से जन्म दिन की बधाई ।

21वी दिसम्बर , श्री अमीन सायानी साहब को रेडियोनामा की और से जन्म दिन की बधाई देते हुए इस मौके पर पिछले सोमवार को प्रसारित पत्रावली कार्यक्रम का एक छोटा सा अंश सुनिये जो श्री अमीन सायानी साहब के बारेमें ही है ।


Subscribe Free
Add to my Page

मेरे साथ उनसे की गयी बातचीत का दृष्यांकन आप इस लिंक पर http://radionamaa.blogspot.com/2008/03/blog-post_2082.html देख और् सुन सकते है । जो आप रेडियोनामा पर ही पहेले देख चुके हैं। पर रेडियोनामा के नए श्रोताओं के लिए ये लिंक दिया जा रहा है.

पियुष महेता ।
नानपूरा, सुरत ।

Friday, December 19, 2008

साप्ताहिकी 18-12-08

सप्ताह भर सुबह 6 बजे समाचार के बाद बाल गंगाधर तिलक, जवाहर लाल नेहरू, विनोबा भावे, बंगला भाषी साहित्यकार और विदेशी चिंतकों के साथ उपनिषदों से भी कथन बताए गए। मंगलवार को वन्दनवार की शुरूवात ऐसे नए भक्ति गीत से हुई जिसकी धुन मोहरा फ़िल्म के गीत तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त की है। इस शिव भक्ति गीत के बोल कुछ इस तरह है -

भोले का पावन धाम, तू जप ले यह नाम

इस तरह के भक्ति गीत शहरों में गणेश ऊत्सव में अच्छे लगते है पर आजकल के संगीत के अनुसार ऐसे पैरोडीनुमा भक्ति गीत वन्दनवार में भी चल ही जाते है। सप्ताह भर अंत में सुनवाए गए देशगान भी अच्छे रहे जैसे - जननी जन्मभूमि है अपनी

एकाध बार विवरण भी बताया गया।

7 बजे भूले-बिसरे गीत कार्यक्रम रविवार को गीतकार शैलेन्द्र को समर्पित किया गया। शैलेन्द्र के बहुत लोकप्रिय गीत है पर इस कार्यक्रम में उनके भूले बिसरे गीतों को सुनवाया गया, गायक कलाकारों में भी भूले बिसरे नाम रहे जैसे सविता बैनर्जी, बिजाँय मुखर्जी। अन्य दिनों में भी एकाध लोकप्रिय गीत के साथ भूले बिसरे गीत बजते रहे। बहुत दिन बाद सुना यह गीत -

हम भी नए तुम भी नए देखो सँभलना

हर दिन समापन कुन्दनलाल (के एल) सहगल के गीतों से होता रहा।

बहुत दिन हुए सी एच आत्मा का गाया कोई गीत नहीं सुना।

7:30 बजे संगीत सरिता में श्रृंखला गंधार गुंजन जारी रही। इसके पहले खण्ड को जारी रखते हुए ख़्यात कलाकार पंडित शरद साठे जी ने शुद्ध और कोमल गंधार स्वर के रागों की श्रृंखला में पहले प्रातःकालीन फिर शाम में गाए जाने वाले रागों जैसे राग भैरव बहार, देव गंधार, हंसकेलि, जोल, जोल कौंस जो राग जोल और चन्द्र कौंस से मिलकर बना है, संपूर्ण यानि सातों सुरों वाले राग जयजयवन्ती की चर्चा की और बंदिशे तथा फ़िल्मी गीत भी सुनवाए। बहुत ही कम चर्चित राग जोगिया की भी जानकारी दी, यह राग इतना क्म चर्चित है कि इस पर आधारित फ़िल्मी गीत ढूँढने पड़ते है।

7:45 को त्रिवेणी में जीवन में पैसे को अनावश्यक महत्व देने की, ईर्ष्या नफ़रत की बात हुई और सोमवार को यातायात जैसे गंभीर विषय को भी रोचकता से प्रस्तुत किया गया और मज़ेदार गीत सुनवाए गए जैसे चलती का नाम गाड़ी का यह गीत -

बाबू समझो इशारे…
यहाँ चलती को गाड़ी कहते है
पोम पोम बाजू…

दोपहर 12 बजे एस एम एस एस के बहाने वी बी एस के तराने कार्यक्रम में शुक्रवार को पचास साठ के दशक की बेहतरीन फ़िल्में लेकर आईं रेणु (बंसल) जी, आम्रपाली, ज़िद्दी, शागिर्द, शिकार, लव इन टोकियो, तुमसा नहीं देखा, जाल और इन फ़िल्मों के बेहतरीन गानों के लिए एस एम एस आए। शनिवार को नींद हमारी ख़्वाब तुम्हारे, हमराज़, सूरज, सावन की घटा, यह रात फिर न आएगी जैसी लोकप्रिय फ़िल्में लेकर आईं सलमा जी। सोमवार को कमल (शर्मा) जी लाए साथी, दुल्हन एक रात की, बहारों के सपने, पूजा के फूल जैसी पचास साठ के दशक की लोकप्रिय फ़िल्में पर यह कार्यक्रम हमने 12:15 बजे से सुना क्योंकि 12 बजे से क्षेत्रीय भाषा तेलुगु में प्रायोजित कार्यक्रम का प्रसारण हुआ आकाशम मन दी (आकाश हमारा है) शीर्षक से। मंगलवार को आईं सलमा जी फ़िल्में रही हमराज़, किशन कन्हैय्या, दिलवाले, हीरो, दयावान, बेटा, इश्क, करण अर्जुन, हम दिल दे चुके सनम, बोल राधा बोल जैसी नई और कुछ समय पुरानी फ़िल्में। बुधवार को तूफ़ानी नग़में लेकर आए युनूस जी फ़िल्में रही शान, नसीब, खून पसीना, लावारिस जैसी अस्सी नब्बे के दशक की लोकप्रिय फ़िल्में। गुरूवार को आए राजेन्द्र (त्रिपाठी) जी फ़िल्में रही प्रतीज्ञा, राम और श्याम, जानी मेरा नाम, रेशमा और शेरा, सीता और गीता, हम दोनों, मेला जैसी साठ सत्तर के दशक की लोकप्रिय फ़िल्में।

हर गाने के लिए संदेश भेजने वालों के नाम और शहर का नाम बताया जाता रहा। इस कार्यक्रम को विजय दीपक (छिब्बर) जी प्रस्तुत कर रहे है।

1:00 बजे म्यूज़िक मसाला कार्यक्रम में दर्दे रब रब एलबम से दलेर मेहदी का गाया गीत बहुर मस्त-मस्त रहा -

दिल सोणी सोणी करता है
पर प्यार करन को डरता है
रब ख़ैर करे

1:30 बजे मन चाहे गीत कार्यक्रम में साठ के दशक से अब तक की जैसे दो रास्ते, पवित्र पापी, ज़माने को दिखाना है, राजू बन गया जैंटलमैन, तेरे नाम फ़िल्मों के गीत श्रोताओं के अनुरोध पर सुनवाए गए।

क्षेत्रीय केन्द्र के ऐसे ही तेलुगु गीतों के कार्यक्रम जनरंजनी के संबंध में एक नई बात हुई। यह कार्यक्रम विभिन्न समयों पर होता है, दोपहर 2:30 से 3 बजे तक भी होता। इस दोपहर के कार्यक्रम की जानकारी 1 बजे झरोखा में देते समय शहरों के नाम बताए गए और कहा गया कि इन क्षेत्रों के श्रोताओं के फ़रमाइशी गीत सुनिए जनरंजनी कार्यक्रम में। ऐसा मैने पहली बार सुना और सुन कर अच्छा भी लगा, मेरे ख़्याल से ऐसे नए प्रयोग होते रहने चाहिए जिससे ताज़गी बनी रहती है।

3 बजे सखि सहेली में शुक्रवार को हैलो सहेली कार्यक्रम में फोन पर सखियों से बातचीत की शहनाज़ (अख़्तरी) जी ने। श्रोता सखियों से हल्की फुल्की बातचीत हुई जिससे यह जानकारी मिली कि यह सखियाँ विविध भारती के और कौन से कार्यक्रम सुनती है। अधिकतर कम शिक्षित सखियों के फोन आए जिनमें से अधिकांश घरेलु महिलाएँ थी। उनकी पसन्द के गीत सुनवाए गए जिनमें से नए गाने अधिक थे।

फोन इन कार्यक्रमों में चाहे हैलो सहेली हो या हैलो फ़रमाइश, छोटी उमर के श्रोता अक्सर पुराने गाने पसन्द करते है और बड़ी उमर के श्रोता नए गाने पसन्द करते जैसे दिल तेरा आशिक। विविध भारती के श्रोताओं का भी जवाब नहीं।

सोमवार को मटर का हलुआ और मीठा पनीर पराठा बनाना बताया गया। मटर का हलुआ तो ठीक है क्योंकि यह सामान्य जानकारी नहीं है पर मीठा पनीर पराठा… मैं तो समझती थी पराठा तो पराठा है, नमक डालकर बनाए या शक्कर, किसी भी चीज़ का बना ले तरीका तो वही होता है। मुझे नहीं पता था कि हर पराठे की विधि बताई जानी चाहिए ख़ैर हमें प्रतीक्षा है अगली कड़ियों में चाय बनाना, दूध गरम करना, आलू उबालना, अण्डे उबालना जानने की… बाद में टिप्स बताए गए जिनमें से अधिकतर पुराने थे उसके बाद सूची पढकर सुनाई गई विभिन्न राज्यों के व्यंजनों के नामों की। मंगलवार को करिअर बनाने के लिए एनिमेशन फ़िल्म बनाने के क्षेत्र की जानकारी दी गई साथ-साथ नए फ़िल्मी गीत सुनवाए गए। बुधवार को सौन्दर्य में इस बार भी वही खीरे, पपीते, संतरे, बर्फ़ से त्वचा की देखभाल विशेष कर फलों का रस त्वचा पर लगाने का नुस्का बताया गया। शहनाज़ (अख़्तरी) जी ने मुहावरा भी पुराना ही बताया An Apple par day keeps the Doctor away अरे भई… रोज़ एक सेप खाकर स्वस्थ रहने की बात अब पुरानी हो गई है। नए शोधों से पता चलता है बहुत अधिक पोषक तत्व अमरूद फल में होते है, इसके अलावा और भी फल है जो सेप से ज्यादा पौष्टिक है। इस दिन एक ही बात अच्छी लगी कि सुनवाए गए गीतों में सत्तर के दशक की फ़िल्म इम्तिहान का लता जी का गाया यह गीत बहुत दिन बाद सुना -

रोज़ शाम आती थी मगर ऐसी न थी
रोज़ रोज़ घटा छाती थी मगर ऐसी न थी

गुरूवार को सफल महिलाओं की जानकारी देते हुए झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई के बारे में बताया गया। सखियों के फ़रमाइशी नई पुरानी फ़िल्मों जैसे तारे ज़मीन पर, बीस साल बाद के गाने सुनवाए गए।

शनिवार और रविवार को सदाबहार नग़में कार्यक्रम में लोकप्रिय फ़िल्मों के सदाबहार गीत सुनवाए गए।

3:30 बजे शनिवार और रविवार को नाट्य तरंग में इस बार भी बौद्धिक स्तर का नाटक सुनवाया गया।
पिटारा में शुक्रवार को पिटारे में पिटारा कार्यक्रम में चूल्हा चौका कार्यक्रम फिर एक बार प्रसारित किया गया जिसमें रेणु (बंसल) जी ने ऐसे विशेषज्ञ से बातचीत की जो ऐसे व्यंजन बनाना जानते है जो पूरी दुनिया में खाए जाते है। यह समझने वाली बात है कि ऐसे व्यंजनों की चर्चा दिसम्बर में ही कर सकते है जो क्रिसमस का महीना है। व्यंजन बताए गए कुकीस, विशेष तरह की ब्रेड बनाना। हम पहले भी लिख चुके है और आज फिर अनुरोध कर रहे है कि रेणु जी द्वारा प्रस्तुत पहले प्रसारित किया जा चुका कार्यक्रम चूल्हा चौका एक बेहतरीन कार्यक्रम है इसी के अंश सोमवार को सखि सहेली में सुनवाए जाए तो अच्छा लगेगा और उपयोगी भी रहेगा।

सोमवार को सेहतनामा कार्यक्रम में डा विकास गुप्ते से निम्मी (मिश्रा) जी ने बातचीत की। विषय रहा स्लिप डिस्क। बहुत अच्छी और विस्तृत जानकारी रही। डाक्टर साह्ब ने यह भी बताया कि स्लिप डिस्क कहते किसे है। यह समस्या होने पर कमर में फिर पैरों में दर्द होता है। इस दिशा में गुप्ते जी ने सफल आपरेशन भी किए है। अपने काम की तरह डाक्टर साहब की फ़िल्मी गानों की पसन्द भी सुलझी हुई है जैसे मधुमती फ़िल्म का यह गीत सुनवाया -

सुहाना सफ़र और ये मौसम हँसी

बुधवार को आज के मेहमान कार्यक्रम में गायक कुमार शानू से रेणु (बंसल) जी की बातचीत सुनवाई गई। अच्छी बातचीत रही।

हैलो फ़रमाइश में शनिवार को मंगलवार और गुरूवार को भी विभिन्न स्तर के श्रोताओं के फोन आए सभी से हल्की-फुल्की बातचीत होती रही और उनके पसंदीदा नए पुराने गीत बजते रहे।

5 बजे समाचारों के पाँच मिनट के बुलेटिन के बाद नए फ़िल्मी गानों के कार्यक्रम फ़िल्मी हंगामा में सुनवाया गया गीत - क्रेज़ी किया रे। यह गीत तो फ़रमाइशी कार्यक्रमों में भी सुनवाया जाता है। फ़िल्मी हंगामा में बिल्कुल ही नए गाने सुनवाए जाए तो ठीक रहेगा जिससे श्रोता नए गानों से परिचित हो सकेगें।

7 बजे जयमाला में सुनवाए गए गानों में नए पुराने अच्छे गीत सुनवाए गए। फ़िल्म सपनों का सौदागर से लता जी का गाया यह गीत बहुत दिनों बाद सुना -

नादाँ की दोस्ती जी की जलन
जाने न बालमा प्रीत की लगन

लोफ़र फ़िल्म के गाने का विवरण बताते समय फिर गड़बड़ हुई, यह गीत आशा भोंसले ने गाया है -

मोतियों की लड़ी हूँ मैं

जबकि लताजी का गाया बताया गया। यहाँ एक बात बताना चाहते है कि रविवार को भी जयमाला कार्यक्रम अन्य दिनों की तरह ही प्रसारित हो रहा है पर अब भी क्षेत्रीय केन्द्र से झरोखा में जयमाला संदेश बताया जाता है। शनिवार को विशेष जयमाला प्रस्तुत किया अभिनेता यशपाल शर्मा ने। खुद के बारे में कम बताया और इधर उधर की बातें की पर गाने नए पुराने दोनों अच्छे सुनवाए।

7:45 पर शुक्रवार को लोकसंगीत में लता जी और साथियों का गाया मराठी लोक गीत सुनवाया गया जिसे सुनकर मुझे बचपन की याद आई जब हमने स्कूल में मछुआरों का एक गीत प्रस्तुत किया था, बोल कुछ ऐसे ही थे। लेकिन पता नही यह गीत मछुआरों का ही था या कोई और, क्योंकि इन गीतों से विषय पकड़ना थोड़ा मुश्किल होता है। इसके अलावा प्रेमलता लांबा से नेपाली गीत भी सुना। शनिवार और सोमवार को पत्रावली में रेणु (बंसल) जी के साथ पधारे कमल (शर्मा) जी। इस बार पत्र विविध शिकायतों के थे जैसे तकनीकी समस्या कि एफ़ एम पर विविध भारती सुनाई नहीं देती, क्षेत्रीय केन्द्रों के प्रसारण से होने वाला व्यवधान जिसके समाधान में कोशिश करने का आश्वासन दिया गया। मंगलवार को बज्म-ए-क़व्वाली में धर्मा और ताजमहल फ़िल्म की क़व्वालियाँ सुनवाई गई। बुधवार के इनसे मिलिए कार्यक्रम में संजय गाँधी राष्ट्रीय उद्यान के परियोजना अधिकारी जगदीश जी से बातचीत की अगली कड़ी सुनवाई गई। रविवार और गुरूवार को राग-अनुराग में विभिन्न रागों पर आधारित फ़िल्मी गीत सुने, गुरूवार को छाया (गांगुली) जी की आवाज़ में गमन फ़िल्म की ग़ज़ल अच्छी लगी - आपकी याद आती रही रात भर

8 बजे हवामहल में सुनी हास्य झलकियाँ और दाँत उखड़ गए, विचित्र मित्र ( रचना एम ए लतीफ़ निर्देशक गंगा प्रसाद माथुर), एक और सच (निर्देशिका अनुराधा शर्मा) बहुत दिन बाद विविध भारती से अनुराधा शर्मा का नाम गूँजा, वैसे आवाज़ सुने बरसों हो गए।

9 बजे गुलदस्ता में सप्ताह भर में सबसे अच्छा लगा ग़ुलाम अली की आवाज़ में बहादुर शाह ज़फ़र का यह कलाम सुनना -

बात करनी मुझे मुश्किल कभी ऐसी तो न थी
जैसी अब है तेरी महफ़िल कभी ऐसी तो न थी

यह कलाम किसी की भी आवाज़ में कभी भी सुने, ताज़ा ही लगता है। मैनें पहली बार यह कलाम बहुत साल पहले रूना लैला की आवाज़ में सुना था दूरदर्शन के आरोही कार्यक्रम में।

9:30 बजे एक ही फ़िल्म से कार्यक्रम में सप्ताह भर कुछ अच्छे गीत सुनने को नहीं मिले, ठीक-ठाक गीत ही सुनवाए गए। अंधा कानून, झूठा कहीं का, घराना, जिस्म, दो झूठ फ़िल्मों के गीत सुनवाए गए।

रविवार को उजाले उनकी यादों के कार्यक्रम में अभिनेत्री माला सिन्हा से कमल (शर्मा) जी की बातचीत की अगली कड़ी सुनी। माला सिन्हा ने बताया कि वो बचपन से ही दिलीप कुमार जी की फैन रही। चार साल की उमर में देखी थी उनकी फ़िल्म नदिया के पार, जिसका गीत भी बड़ी मधुरता से गुनगुना कर सुनाया पर व्यस्तता के कारण उनके साथ काम करने का अवसर ही नहीं मिला। अब हम भी सोचने लगे है कि माला सिन्हा और दिलीप कुमार को साथ-साथ देखना कैसा लगता ? शायद बहुत अच्छा… मधुबाला को भी याद किया।

10 बजे छाया गीत में कुछ-कुछ नया-नया सा, तो था। प्रेम कहानियाँ कहते गीत सुनवाए गए -

एक था गुल और एक थी बुलबुल (फ़िल्म - जब जब फूल खिले)
प्रेम कहानी में एक लड़का होता है एक लड़की होती है (फ़िल्म - प्रेम कहानी)

इस बार भी अशोक जी अच्छे गीत चुन कर लाए बिल्कुल रजनीगन्धा के फूलों की तरह महकते हुए।

चलते चलते मंजोत भुल्लार जी की फ़रमाइश पूरी कर देते है। मंजोत जी ने पिछली साप्ताहिकी पर टिप्पणी की कि मैनें विविध भारती पर बहुत दिनों से नहीं सुने गए जिन गीतों की चर्चा की, उनके बोल बताऊँ। चलिए, हम हर साप्ताहिकी में ऐसा एक गीत याद दिलाएगें। इस बार यह गीत, साठ के दशक की शम्मी कपूर अभिनीत फ़िल्म लाट साहब, आवाज़ रफ़ी साहब की, संगीत शंकर जय किशन का, बोल है -

जाने मेरा दिल किसे ढूँढ रहा है इन
हरी भरी वादियों में

इस गीत के संगीत में घोड़े की चापों (पैरों की आवाज़) का बहुत सुन्दर प्रयोग हुआ है।

Saturday, December 13, 2008

एक फिमी धून : फ़िल्म कलाकार : कलाकार : जयंती (गोसर) और हनी (सातमकर)-एलेक्ट्रीक स्पेनिश ग़िटार

कुछ: हप्ते पहेले विविध भारती से नौ साझों के वादक कलाकार श्री जयंती (गोसर) से रेणूजी द्वारा की गयी बात चीत प्रसारित हुई थी । उस पर रेडियोनामा में एक पोस्ट मैनें लिखी थी । पर उनकी बजाई धून सुनवा नहीं पाया था । तो आज वह कमी पूरी कर रहा हूँ ।
तो सुनिये उनके केसेट और एल्पी तथा सी डी तीनों रूपमें प्रकाशित आल्बम 'हीट्स ओफ 85'जो विविध भारती की केन्द्रीय सेवा भी समय समय पर एक दफ़ा एक फनकार के दो पहर एक बजे वाले सोमवारीय कार्यक्रममें और बादमें व्यापारीक अंतराल के बीच प्रस्तूत करती आयी है । गाना तो इतना जाना पहचाना है कि बोल बताने की जरूरत नहीं है । यह धून सुन कर आप भी मनमें बोल उठेंगे कि ओह यह धून तो सुनी हुई है, काहे आधी ही सही । पर यहाँ तो पूरी सुन पायेंगे । मेरे पास यह धून इलेक्ट्रीक हवाईन गिटार पर सुनिल गाँगुली, काझी अनिरूध और गौतम दासगुप्ता की अलग अलग बजाई हुई भी है ।



Subscribe Free  Add to my Page

Friday, December 12, 2008

साप्ताहिकी 11-12-08

सप्ताह भर सुबह 6 बजे समाचार के बाद शेख़ मोहम्मद काज़ी, बाबा साहब अंबेडकर, सुभाषचन्द्र, प्रेमचन्द के विचार बताए गए, पर मंगलवार को विदेशी लेखक जार्ज बर्नाड शाँ के विचारों के बजाय मोहम्मद पैग़म्बर साहब या शेख़ काज़ी का ही कोई कथन सुनाते तो बकरीद के दिन प्रसारण की शुरूवात अच्छी लगती, वैसे वन्दनवार की शुरूवात और अंत के भक्ति गीत बकरीद से संबंधित ही रहे। बुधवार को नए भजन सुनवाए गए। गुरूवार को पुराने भजन सुनवाए गए जिसमें शुरूवात हुई कबीर की इस रचना से -

पोथी पढी पढी जग मुआ पंडित भया न कोय
ढाई आखर प्रेम के पढे सो पंडित होय

इसके बाद सिलसिला चला तुलसी, मीरा। सप्ताह भर अंत में सुनवाए गए देशगान भी अच्छे रहे।

7 बजे भूले-बिसरे गीत कार्यक्रम बुधवार को अशोक कुमार की पुण्य तिथि पर उन्हें समर्पित किया गया। उनका लीला चिटनीस के साथ गाया यह गीत भी सुनवाया गया जिसे बंधन फ़िल्म के लिए सरस्वती देवी और रामपाल ने संगीतबद्ध किया -

चल चल रे नौजवान

इसके अलावा कुछ लोकप्रिय गीत और अधिकतर भूले बिसरे गीत सुनवाए गए, भूले बिसरे कलाकारों को भी सुना और हर दिन समापन कुन्दनलाल (के एल) सहगल के गीतों से होता रहा।

7:30 बजे संगीत सरिता में श्रृंखला नाद निनाद इस सप्ताह समाप्त हुई जिसे प्रस्तुत कर रहे थे ख़्यात बांसुरीवादक और संगीतकार विजय राघव राव। इसमें विभिन्न तालवाद्य सुनवाए गए, कविता और नृत्य शैली को संगीत में उतारने की चर्चा चली और सुनवाया गया यह गीत -

झनक झनक पायल बाजे

त्यौहारों के गीतों की भी चर्चा की गई और सुनवाया गया यह गीत -

होली के नट नन्दलाल बिरज में

ग़ज़ल भी सुनवाई गई और लोरी भी। समापन कड़ी में स्वाधीनता संग्राम से जुड़े वृत्त चित्र से एक संगीत का टुकड़ा सुनवाया गया जिसमें संघर्ष की झलक थी, रघुपति राघव राजा राम की धुन भी थी। इस तरह भावों विचारों को प्रस्तुत करने की संगीत की प्रवृतियों का अच्छा ज्ञान मिला।

गुरूवार से मंगेश (सांगले) जी और वीणा (राय सिंघानी) जी के सहयोग से कांचन (प्रकाश संगीत) जी द्वारा तैयार नई श्रृंखला आरंभ हुई - गंधार गुंजन। शीर्षक बहुत आकर्षक है, वैसे सभी श्रृंखलाओं के शीर्षक अच्छे ही होते है। यह श्रृंखला चार खण्डों में बँटी है। पहले खण्ड की शुरूवात हुई जिसे प्रस्तुत कर रहे है ख़्यात कलाकार पंडित शरद साठे। इस खण्ड में ऐसे रागों की जानकारी दी जा रही है जिसमें शुद्ध और कोमल गंधार स्वर लगते है, शुरूवात की गई पुराने राग श्रीपद भैरवी से। कार्यक्रम की परम्परा के अनुसार राग की पूरी जानकारी दी गई और इस पर आधारित फ़िल्मी गीत भी सुनवाया गया। लगता है यह श्रृंखला एकदम नई तैयार की गई है।

7:45 को त्रिवेणी में जीवन में अंधकार और रोशनी की, सुख-दुःख की बातें हुई, आदमी को इंसान बनाने की बात हुई और संबंधित गीत सुनवाए गए जैसे पैग़ाम फ़िल्म का यह गीत -

इंसान बनो कर लो भलाई का कोई काम
इंसान बनो

पर मंगलवार को भी जीवन में हँसी ख़ुशी दुःख की बातें सुनना अटपटा लगा, इस दिन बकरीद को ध्यान में रखकर क़ुर्बानी, बलिदान, त्याग की बातें की जाती और ऐसे ही गीत सुनवाए जाते तो ठीक रहता।

दोपहर 12 बजे कार्यक्रम एस एम एस एस के बहाने वी बी एस के तराने में शुक्रवार को पधारे कमल (शर्मा) जी फ़िल्में रही हरजाई, मेरे जीवन साथी, झुक गया आसमान, अभिलाषा, चोरी चोरी जैसी साठ सत्तर के दशक की लोकप्रिय फ़िल्में। शनिवार को बिग ब्रदर, रंग दे बसंती, आशिक बनाया आपने, रेस, जन्नत, ओम शान्ति ओम, जब वी मेट जैसी नई लोकप्रिय फ़िल्में लेकर आईं सलमा जी। रविवार को बैजूबावरा, अनारकली, हलाकू, जहाँआरा, पाकीज़ा जैसी पचास साठ के दशक की क्लासिक फ़िल्में रही। सोमवार को यह कार्यक्रम अभिनेता धर्मेन्द्र के नाम रहा, उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ देने युनूस जी लाए साठ सत्तर के दशक की धर्मेन्द्र की बेहतरीन फ़िल्में जैसे आया सावन झूम के, आए दिन बहार के, धरम वीर, कर्तव्य पर यह कार्यक्रम हमने 12:30 बजे से सुना क्योंकि 12 बजे से क्षेत्रीय भाषा तेलुगु में प्रायोजित कार्यक्रम का प्रसारण हुआ। मंगलवार को फ़िल्में रही कुर्बानी, धूम 2, इश्क विश्क, अनमोल। बुधवार को आईं सलमा (सय्यद) जी फ़िल्में रही शोला और शबनम, मोहरा, जुड़वां जैसी अस्सी नब्बे के दशक की लोकप्रिय फ़िल्में। गुरूवार को फ़िल्में रही काली टोपी लाल रूमाल, मेरे हमदम मेरे दोस्त, आदमी, हम दोनों, सरस्वती चन्द्र, संघर्ष, गाइड, शोला और शबनम, झुक गया आसमान जैसी साठ के दशक की लोकप्रिय फ़िल्में।

हर गाने के लिए संदेश भेजने वालों के नाम और शहर का नाम बताया जाता रहा। इस कार्यक्रम को विजय दीपक (छिब्बर) जी प्रस्तुत कर रहे है और प्रस्तुति सहयोग रहा सुभाष भावसार, स्वाति भण्डारकर, निखिल धामापुरकर जी का।

इस कार्यक्रम में यह गीत बहुत दिनों बाद विविध भारती पर सुना -

लागी छूटे ना अब तो सनम (फ़िल्म काली टोपी लाल रूमाल)

पहले भूले बिसरे गीत कार्यक्रम में यह गीत बहुत सुना करते थे।

1:00 बजे म्यूज़िक मसाला कार्यक्रम में शुभा मुदगल का लिखा और गाया एलबम अली मेरे अँगना से यह भक्ति रस में डूबा गीत बहुत अच्छा रहा -

अली मेरे आँगना दरस दिखा
झुन झुन बोले पायलिया मोरी
इश्क मे तोरे जोगन बन गई
दिल मेरा डोले

1:30 बजे मन चाहे गीत कार्यक्रम में मेरे हमसफ़र फ़िल्म का मोहम्मद रफ़ी और बलबीर का गाया यह गीत बहुत दिन बाद सुना -

मौसम है बहारों का फूलों को खिलना है
वो जल्दी चल गडिये मैनू यार से मिलना है

साठ सत्तर के दशक की लोकप्रिय फ़िल्में जैसे कश्मीर की कली, सीता और गीता के गीत भी शामिल रहे और नए गीत भी सुनवाए गए।

3 बजे सखि सहेली में शुक्रवार को हैलो सहेली कार्यक्रम में फोन पर सखियों से बातचीत की शहनाज़ (अख़्तरी) जी ने। पहला फोन नागालैण्ड से आया और वहाँ की संस्कृति और जनजीवन के बारे जानकारी मिली। थोड़ी और गहराई से बात होती तो और अच्छी जानकारी मिल सकती थी। इसके अलावा कुछ गृहणियों और छात्राओं के फोन आए और उनके पसंदीदा नए पुराने गाने सुनवाए गए।

सोमवार को पौष्टिक खजूर की खीर और अचार बनाना बताया गया। खजूर का अचार मैंनें पहली बार सुना, कुछ अजीब सा लगा पर इसके बाद सुनवाया गया गीत खजूर की तरह मीठा और गीत संगीत के पौष्टिक गुणों से सराबोर रहा, नूरजहाँ और सुरेन्द्र का गाया अनमोल घड़ी का यह बेहतरीन सदाबहार गीत -
आवाज़ दे कहाँ है

बुधवार को सौन्दर्य में वही खीरे आटे से त्वचा की देखभाल की बातें की गई और स्वास्थ्य के लिए भी वही पुरानी बात बताई गई कि तनाव नहीं लेना और पूरी नींद लेना। गुरूवार को सफल महिलाओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि पहली महिला पायलट सरला ठकुराल ने पति पायलट शर्मा के कहने पर प्रशिक्षण लिया और 1931 में पहली बार साड़ी पहन कर ज़हाज़ उड़ाया। सामान्य जानकारी में 10 दिसम्बर मानव अधिकार दिवस होने से, इस बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई।

शनिवार को क्षेत्रीय केन्द्र हैदराबाद से तेलुगु में पर्यावरण से संबंधित प्रायोजित कार्यक्रम सुना - कोशिश सुनहरे कल की जिसका तेलुगु में शीर्षक है - पसीडी रेपटी प्रयत्नम जिसमें रेपटी शब्द का अर्थ है आने वाला कल। रविवार को सदाबहार नग़में कार्यक्रम में हमेशा की तरह लोकप्रिय फ़िल्मों के लोकप्रिय गीत सुनवाए गए।

3:30 बजे शनिवार और रविवार को नाट्य तरंग में सुना नाटक चूम के बैल। इस मूल कन्नड़ नाटक के लेखक है नवरत्न राम जिसका हिन्दी अनुवाद किया है एच एस पार्वती ने जिसके निर्देशक है विजय नन्दन प्रसाद। यह दरभंगा केन्द्र की प्रस्तुति थी। बहुत संवेदनशील नाटक था। किसान को अपने बैलों के साथ मालिक की ज़मीन पर काम नहीं मिलता। इस तरह ग़रीबी और तनाव से वह नशा करने लगता है। कैसे एक निर्धन परिवार को सुखमय जीवन से वंचित किया जाता है, इसकी झलक मिली।

शाम 4 बजे रविवार को यूथ एक्सप्रेस की चाल इस बार भी धीमी रही। किताबों की दुनिया में ज्ञानपीठ पुरस्कार और हाल ही में घोषित इस पुरस्कार के लिए हिन्दी कवि कुँवर नारायण से संबंधित जानकारी दी गई। कंप्यूटर के माउस के अविष्कार के चालीस वर्ष पूरे होने पर इससे संबंधित जानकारी दी गई। युनूस जी और महेन्द्र मोदी जी से अनुरोध है कि कृपया इस कार्यक्रम को नया रूप रंग दीजिए, यह कुछ भा नहीं रहा है।

सोमवार को सेहतनामा कार्यक्रम में डा चारूलता से राजेन्द्र (त्रिपाठी) जी ने नाड़ी संस्थान पर बातचीत की। तनाव आदि से मस्तिष्क से नियंत्रण बिगड़ने से होने वाले रोगों की विस्तार से जानकारी दी गई। बुधवार को आज के मेहमान कार्यक्रम में आयशा ज़ुल्का फ़िल्म अभिनेत्री से कमल (शर्मा) जी की बातचीत सुनवाई गई। अच्छी बातचीत रही। पता नहीं था कि यह अभिनेत्री बचपन से ही शास्त्रीय नृत्य में प्रशिक्षित है।

हैलो फ़रमाइश में शनिवार को एक छोटी सी शायद 12-13 साल की लड़की प्रीति से अमरकान्त जी की बातचीत अच्छी लगी। वैसे उसने कोई ख़ास बात नहीं बताई, उसने अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम और कुछ उनके बारे में बताया पर उसका बात करने का अंदाज़ भा गया। गाना तो उसने पुराना उड़न खटोला फ़िल्म का पसन्द किया। मंगलवार और गुरूवार को भी विभिन्न स्तर के श्रोताओं के फोन आए जिसमें कम शिक्षित कामकाजी श्रोता भी थे, सभी से हल्की-फुल्की बातचीत होती रही और उनके पसंदीदा नए पुराने गीत बजते रहे।

5 बजे समाचारों के पाँच मिनट के बुलेटिन के बाद नए फ़िल्मी गानों के कार्यक्रम फ़िल्मी हंगामा में सितमगर फ़िल्म के श्रेया घोषाल और सोनू निगम के गाए निखिल विनय के संगीतबद्ध किए कुछ इस तरह के बोलों का गीत सुना - प्यार तो हमने तुमसे ही किया दिल भी तुमको ही दिया, हालांकि बोलों और संगीत संयोजन में कोई नयापन नहीं था फिर भी अच्छा ही लगा। अन्य सभी गीत भी सामान्य ही रहे।

7 बजे जयमाला में सुनवाए गए गानों में नए पुराने अच्छे गीत सुनवाए गए। गुरूवार को बहुत दिन बाद सुना हमराही फ़िल्म का रफ़ी साहब और मुबारक बेगम का गाया यह गीत -

मुझको अपने गले लगा लो ऐ मेरे हमराही

शनिवार को विशेष जयमाला प्रस्तुत किया अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा ने। कुछ खुद के बारे में बताया और कुछ इधर उधर की बातें की। गाने नए पुराने दोनों सुनवाए। कुल मिलाकर प्रस्तुति अच्छी रही।

7:45 पर शुक्रवार को लोकसंगीत में ख़ासी और कश्मीरी लोक गीत सुनवाए गए। शनिवार और सोमवार को पत्रावली में निम्मी (मिश्रा) जी के साथ पधारे कमल (शर्मा) जी। जयमाला संदेश, मंथन जैसे कार्यक्रमों के बन्द किए जाने पर प्राप्त पत्रों के उत्तर में बताया कि संदेशों के पत्र कम प्राप्त हो रहे थे और कुछ श्रोता ही बार-बार अपने विचार बता रहे थे। गीतों के विवरण में कभी-कभार होने वाली ग़लतियों के विभिन्न कारण बताए जैसे टाइपिंग की ग़लती, सीडी में उपलब्ध ग़लत विवरण आदि यानि कुल मिला कर ग़लतियाँ स्वीकारी भी गई और कारण भी स्पष्ट हुए। मंगलवार को बज्म-ए-क़व्वाली में बकरीद के अवसर पर ग़ैर फ़िल्मी क़व्वालियाँ प्रस्तुत की गई। बुधवार के इनसे मिलिए कार्यक्रम में संजय गाँधी राष्ट्रीय उद्यान के परियोजना अधिकारी जगदीश जी से बातचीत सुनवाई गई। परिचय में कहा गया कि मुंबई में कहीं साँप निकलते है तो कभी कभार चीता भी नज़र आया। कुछ ही समय पहले शायद विविध भारती के कार्यालय में या पास में यानि बोरिवेली में साँप निकला और तुरन्त वहीं स्थित इस कार्यलय से जगदीश जी को बुलाया गया और वो अपने साथ एक बड़ी बड़नी लाए जिसके ढक्कन के छेद से उन्होनें इस बड़े से साँप को बड़नी में उतार लिया। यहाँ तक सुनते सुनते रोमाँच हो आया था पर जैसे ही उनसे बातचीत शुरू हुई पारम्परिक अंदाज़ में पहला प्रश्न किया गया कि आप इस क्षेत्र में कैसे आए तो सारा रोमाँच समाप्त हो गया और बातचीत का फ़्लो खत्म हो गया जबकि इसे बनाए रखते हुए पहला सवाल होना चाहिए था कि जिस अंदाज़ से उहोनें आसानी से बड़ा सा साँप पकड़ा उसका प्रशिक्षण कब और कैसे लिया और इसी के बाद चीते जैसे बड़े प्राणियों को पकड़ने की बात पूछी जाती तथा इसी क्रम में बातचीत आगे बढाते हुए अंत में आवश्यक होने पर उनके इस क्षेत्र में आने की व्यक्तिगत बात की जाती तो पूरा कार्यक्रम रोमाँचक हो जाता और बार-बार इस उपयोगी बातचीत को सुनने का मन भी करता। कार्यक्रम अधिकारी से अनुरोध है कि कभी-कभी परम्परा से हट कर कार्यक्रम को शेप देना ज्यादा अच्छा होता है। रविवार और गुरूवार को राग-अनुराग में विभिन्न रागों पर आधारित फ़िल्मी गीत सुने जैसे राग झिंझोटी पर आधारित फ़िल्म चौदहवीं का चाँद का आशा भोंसले का गाया गीत।

8 बजे हवामहल में सुनी हास्य झलकियाँ सुधार (रचना अजगर सिंह निर्देशक लोकेन्द्र शर्मा), मंगल में जंगल (रचना राजकुमार दाग़ निर्देशक दीनानाथ)

9 बजे गुलदस्ता में ग़ज़लें कुछ अधिक ही सुनवाई जाती है। एक गीत सुन कर अच्छा लगा, कुछ इस तरह के बोल है - मैं क्या से क्या हो गई।

9:30 बजे एक ही फ़िल्म से कार्यक्रम में गीत गाता चल, मौसम, फ़िल्मों के गीत सुनवाए गए। सोमवार को अभिनेता धर्मेन्द्र के जन्मदिन के अवसर को ध्यान में रख कर समाधि फ़िल्म का चुनाव किया गया।

रविवार को उजाले उनकी यादों के कार्यक्रम में अभिनेत्री माला सिन्हा से कमल (शर्मा) जी की बातचीत की अगली कड़ी सुनी। इसमें गायकों पर बात हुई। किशोर कुमार जी के बारे में भी बताया गया पर ज्यादा बात की रफ़ी साहब के बारे जो उनके पड़ोसी थे। बहुत ही आत्मीयता से माला सिन्हा जी ने बातें की।

10 बजे छाया गीत में रात की बातें होती रही। अपनी आदत के अनुसार युनूस जी अनमोल गीत ले आए, फ़िल्म दो बूँद पानी का आशा भोंसले का गाया यह गीत बहुत दिन बाद सुना -

जा री पवनिया पिया के देश जा

युनूस जी कहने लगे ऐसे कई अच्छे गीत है जो बहुत ही कम सुनने को मिलते है, तो मैं यहाँ कहना चाहूँगी कि इसके लिए युनूस जी आप भी तो कुछ हद तक ज़िम्मेदार है। यह मानी हुई बात है कि फ़िल्मी गानों की लोकप्रियता में विविध भारती की बहुत बड़ी भूमिका है। फ़रमाइशी गीत तो ख़ैर जो श्रोता फ़रमाइश करें वही सुनवाए जाते है पर ग़ैर फ़रमाइशी फ़िल्मी गीतों के कार्यक्रम में तो अच्छे गाने सुनवाए जा सकते है न ! आज भी फ़िल्मी गानों की ऐसी सूची मैं दे सकती हूँ जो बहुत दिन हुआ सुनने को नहीं मिले हालाँकि विविध भारती पर कभी भी सुनवाए जा सकते है।

Tuesday, December 9, 2008

एस एम एस के बहाने वी बी एस के तराने : चलती गाड्डीमें चढ़ जाना ?

विविध भारती की केन्द्रीय सेवा का एक रूप से यह बेहद लोकप्रिय कार्यक्रम है । मेरे कई दोस्तों ( जिनमें से एक बडौदा के श्री जयंतीभाई पटेल भी है )ने आग्रह किया कि मूझे भी इस कार्यक्रममें हिस्सा लेना काहिए । पर मेरा मानना था कि हल्लो फ़रमाईश की तराह अलभ्य गानों की फरमाईश की इस कार्यक्रममें गुंजाईश नहीं है । (सालों से हल्लो फरमाईश के तथा भूतकालीन कर दिये गये हल्लो आप के अनुरोध पर कार्यक्रम के नियमीत श्रोता रहे पाठकोने मेरी फ़रमाईशो को शायद याद रख़ा हो सकता है ।) इस लिये मैं कहाँ तक टालता रहा था । पर एक दिन इसी कार्यक्रम में श्री अमरकांतजीने कहा की श्रोता जाहिर की गयी फिल्मों की सूची कए अलावा भी अपनी पसंद भेज सकते है, तब मैनें बिना आशा रख़े ही एक गाना पियानो और सोलोवोक्ष वादक तथा संगीतकार स्व. श्री केरशी मिस्त्री साहब के संगीत निर्देषन वाला फिल्म वीर बालक का गाना जो स्व गीता दत्तजी के साथ बी कम्लेशकूमारी (सही नाम जालू भेसानिया ) ने गाया है जो करीब 10 साल पहेले दो पहर को आने वाले यादों के झरोखोसे कार्यक्रममें अंतीम बार प्रस्तूत हूआ था, जिसे सुनने की असफ़ल कोशीश मैंनें दो बार हल्लो फरमाईश में की थी । (एक बार अमर कांतजी के साथ बात के वक्त श्री रमेश सेठी साहबने मेरी दूसरी वैकल्पीक पसंस सुनाई थी और एक बार करीब 8 महिने के अंतराल के बाद श्री कमल शर्माजी से बहोत सुन्दर बात होने के बावजूद और इस गाने के अलावा वैकल्पीक पसंद की बात होने पर तथा इस लम्बे अंतराल का जिक्र भी उस बात के दौरान करने पर भी भी डो उषा गुजराती और श्री रमेश गोखलेने निर्दयी बन कर् मेरे फोन कोल को निकम्मा कर दिया था । यह देढ साल पहेले की बात है और इसके बाद आज तक नम्बर नहीं लगा और इसकी शिकायत फेक्स और ई मेईल से भेजने पर भी पत्रावलीमें स्थान प्राप्त नहीं हुआ था । इस का खेद उस घटना के बाद कभी भी निरंतर कोशिश के बावजूद फोन नहीं लगने पर या कभी तक़निकी कारणो के हिसाब से रेकोर्डिंग देरी से शुरू होने के कारण फोन तकनिकी प्रतिनिधी द्वारा उठाये जाने पर इस कार्यक्रम का हिस्सा उस घटना के बाद कभी नहीं बन पाया, जिसका गुस्सा उन कार्यक्रम निर्माता और संकलन कार के प्रति सफ़ल कोशीश होने तक मनमें रहेगा ही रहेगा ।) (इसके लिये युनूसजी के छाया गीत में भी एक लम्बे समय के पहेल्रे लिखा था । ) क्या इस गाने को आप की फरमाईसमें मेरे लधू संदेश को तबदील करके स्थान मिल सकता है ? मानता हूँ कि यह गाना सब गानों से बेहतरीन नहीं होगा पर सबसे बूरा भी नहीं है यह पक्का है ।
दूसरा एस एम एस तराना के गाने नैन मिले नैन हूए बावरे के लिये किया था वह इस लिये की सिने में सुलगते है अरमां गाना कई बार बजता है मेरी फरमाईश के मुकाअबले ज्यादा । पर मूझे विश्वास था कि वह ज्यादा बजने वाला गाना ही बजेगा और होशियार श्रोता चलती सवारी पर सवार हो ही जाते है ।
इस लिये अगर फोन हल्लो फरमाईशमें लगता है और कार्यक्रम निर्माता और संपादक शोख़ीन होते है और लायब्रेरीयन का साथ होता है तो मूझे हल्लो फरमाईश कार्यक्रममें फरमाईश करना ज्यादा आनंद देता है ।

Friday, December 5, 2008

साप्ताहिकी 4-12-08

इस सप्ताह विविध भारती पूर्व प्रधानमंत्री श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह के निधन के शोक में डूबी रही। नियमित सभी कार्यक्रमों का प्रसारण नहीं हुआ। कार्यक्रमों के अंतराल में संजीदा धुन बजती रही। उदघोषकों की प्रस्तुति भी गंभीर और संयत रही।

पूरे सप्ताह सवेरे मंगल ध्वनि के स्थान पर संजीदा धुन ही बजती रही। 6 बजे समाचार के बाद चाण्क्य, प्रेमचन्द, स्वामी विवेकानन्द, आचार्य रजनीश के विचार बताए गए। वन्दनवार में पुराने भजन भी शामिल रहे और श्रीमदभगवतगीता का पाठ भी सुनवाया गया और गुरूवाणी भी सुनवाई गई। अंत में सुनवाए गए देशगान भी अच्छे रहे, एकाध बार विवरण भी बताया गया।

7 बजे भूले-बिसरे गीत कार्यक्रम के बजाय चित्रपट संगीत में संजीदा फ़िल्मी गीत सुनवाए गए, इस तरह यह पुराने गीतों तक ही सीमित नहीं रहा और दूसरे गीत भी सुनवाए गए जैसे -

मेरा जीवन कोरा काग़ज़ कोरा ही रह गया (फ़िल्म कोरा काग़ज़)

पर सोमवार से भूले बिसरे गीत कार्यक्रम प्रसारित हुआ, संजीदा गीत बजते रहे पर पारम्परिक रूप से समापन कुन्दनलाल (के एल) सहगल के गाने से नहीं हुआ और मंगलवार से यह कार्यक्रम अपने पारम्परिक रूप में प्रस्तुत हुआ। अधिकतर भूले बिसरे गीत ही बजे।

7:30 बजे संगीत सरिता में श्रृंखला नाद निनाद जारी रही जिसे प्रस्तुत कर रहे है ख़्यात बांसुरीवादक और संगीतकार विजय राघव राव। संगीत की प्रवृतियों को बताते हुए हिन्दुस्तानी और कर्नाटक दोनों शैलियों में गायन भी प्रस्तुत किया जा रहा है। कर्नाटक या दक्षिण भारतीय शैली में त्यागराज गायन (तेलुगु भाषा के भक्तकवि त्यागराज की भक्ति रचनाओं की शास्त्रीय शैली में प्रस्तुति) और भक्ति सुनवाए गए। इस श्रृंखला से भारतीय संगीत के आरंभिक स्वरूप की जानकारी मिल रही है। बताया जा रहा है कि पहले नाद फिर निनाद जिसके बाद एक ही सुर था फिर दो सुर आए, अब वेदों का पठन होने लगा, इस तरह हर स्वरूप को गाकर बताया गया। इस तरह बढते हुए सप्तम से थाट उत्पन्न हुए और थाटों से राग। नृत्य शैली जुड़ने से तिल्लाना बना। भक्ति संगीत की शुरूवात हुई। फिर दरबारी संगीत की जिसके बाद जनमानस के लिए कोने-कोने तक पहुँचा लोक संगीत। जब बात हो संगीत की, विषेषकर नाद की, तो नटराज की चर्चा न हो ऐसा हो ही नहीं सकता, चर्चा नटराज की भी हुई और उस विशेष संगीत की भी। यह भी बताया गया कि महात्मा गाँधी ने किसी अवसर पर अपने भाषण में कहा था कि संगीत से संगति है। आमतौर पर इस तरह से भाषण के अंश नहीं बताए जाते, इसलिए सुनना अच्छा लगा। बहुत बढिया जानकारी। इस श्रृंखला के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद छाया (गांगुली) जी और इसे फिर से प्रसारण की अनुमति देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद महेन्द्र मोदी जी। आपसे यह भी अनुरोध है कि आगे भी अंतराल से इस श्रृंखला का प्रसारण करते रहिए ताकि यह महत्वपूर्ण जानकारी अधिक से अधिक श्रोताओं तक पहुँच सकें।

7:45 की त्रिवेणी अपने मूल रूप में रही और शोक के इस अवसर पर इसमें परिवर्तन की आवश्यकता भी नहीं है क्योंकि यह कार्यक्रम मूल रूप से गंभीर ही है। प्रार्थनाएँ सुनवाई गई जैसे -

अल्ला तेरो नाम ईश्वर तेरो नाम

और गंभीर बातें हुई जैसे जीवन में समय का महत्व तथा छोटी-छोटी बातों को भी रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया जैसे खिलौनों के बारे में प्रस्तुति रही।

दोपहर 12 बजे चित्रपट संगीत में संजीदा गीत सुनवाए गए जैसे आदमी फ़िल्म का रफ़ी साहब का गाया यह गीत -

आज पुरानी राहों से कोई मुझे आवाज़ न दे

सोमवार से प्रसारित हुआ कार्यक्रम एस एम एस के बहाने वी बी एस के तराने पर माहौल संजीदा ही रहा। फ़िल्में रही सीमा, ज्वैलथीफ़, शागिर्द, पारसमणि, मुनीमजी। मंगलवार को पुरानी और बहुत पुरानी फ़िल्में रही फूल बने अंगारे, अगर तुम न होते, तराना, सिलसिला, अनारकली, रानी रूपमती। बुधवार की फ़िल्में रही इज्ज़त, आप आए बहार आई, मि नटवरलाल, खिलौना, कभी-कभी, लव स्टोरी, जैसी साठ से अस्सी के दशक तक की फ़िल्में। गुरूवार की नई फ़िल्में रही जैसे दिल न माने, मेरे बाप पहले आप, वाह क्या लाइफ़ है, झंकार बीटस, जाँनशीन।

1 बजे के बाद भी शुक्रवार को चित्रपट संगीत जारी रहा जिसमें संजीदा फ़िल्मी गीत सुनवाए गए जैसे माया फ़िल्म का गीत -

ऐ दिल कहाँ तेरी मंज़िल

1:00 बजे से शनिवार को फ़िल्मी भक्ति गीत सुनवाए गए जिसमें पुरानी फ़िल्म आलमआरा का गीत भी सुनवाया गया -

मोहम्मद के जलवों से रोशन है सीना
मोहब्बत से दिल बन गया है मदीना

सोमवार से म्यूज़िक मसाला कार्यक्रम प्रसारित हुआ पर गीत संजीदा ही रहे जैसे शान की आवाज़ में यह शान्त प्रकृति का गीत -

अक्सर दिल ही दिल में

1:30 बजे भी फ़िल्मों के संजीदा गीत ही सुनवाए जाते रहे। मन चाहे गीत कार्यक्रम का प्रसारण सोमवार से शुरू हुआ पर गाने संजीदा ही चुने गए।

3 बजे से नए पुराने देशभक्ति गीत सुनवाए गए जैसे रफ़ी की आवाज़ में धूल का फूल फ़िल्म का यह गीत -

तू हिन्दु बनेगा न मुसलमान बनेगा
इन्सान की औलाद है इन्सान बनेगा

और हरिहरन का गाया यह गीत -

भारत हमको जान से भी प्यारा है

सखि सहेली में मंगलवार को पुरूषों का क्षेत्र माने जाने वाले आटोमोबाईल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में महिलाओं को करिअर बनाने के लिए जानकारी दी गई साथ-साथ नए फ़िल्मी गीत सुनवाए गए। बुधवार को त्वचा की चमक को बनाए रखने के लिए नुस्ख़े बताए गए जैसे आँख़ों पर खीरे के टुकड़ों के बजाए खीरे को कद्दूकस कर रखना, क्रीम से मसाज, फेस पैक बनाना भी बताया गया। एक बात पर मैं ध्यान दिलाना चाहूँगी इस नुस्ख़े पर कि पानी बहुत पीना चाहिए, यह बहुत पुराना नुस्ख़ा है जब पानी अमृत की तरह होता था एक्दम साफ़। आजकल पानी ज्यादा पीने से भी कुछ इंफ़ेक्शन आदि का ख़तरा है। इसीलिए कृपया पुराने नुस्ख़े बताते समय आजकल की स्थितियों का भी जायज़ा ले तो ठीक रहेगा। सामान्य जानकारी में अंतरिक्ष विज्ञान के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई जिसमें चन्द्रयान की बात बताई गई।

शनिवार को क्षेत्रीय केन्द्र हैदराबाद से तेलुगु में पर्यावरण से संबंधित प्रायोजित कार्यक्रम सुना - कोशिश सुनहरे कल की।

4 बजे से भी चित्रपट संगीत में संजीदा फ़िल्मी गीतों का प्रसारण जारी रहा।

बुधवार को आज के मेहमान कार्यक्रम में रंगमंच, टी वी और फ़िल्म अभिनेता सचिन खंडेकर से की गई बातचीत सुनवाई गई। इसमें रंगमंच की बातें सुनना अच्छा लगा।

7 बजे जयमाला में भी संजीदा गीत ही जारी रहे, फ़ौजी भाइयों के फ़रमाइशी गीत नहीं सुनवाए गए। मंगलवार से फ़रमाइशी गीत सुनवाए गए।

7:45 पर शुक्रवार को लोकसंगीत के बजाय फ़िल्म उमरावजान की ग़ज़ल और रज़िया सुल्तान में कब्बन मिर्ज़ा का गाया कलाम सुनवाया गया। शनिवार और सोमवार को पत्रावली में पत्र सामान्य ही रहे। मंगलवार को बज्म-ए-क़व्वाली में ग़ैर फ़िल्मी क़व्वालियाँ सुनी। बुधवार के इनसे मिलिए कार्यक्रम में जादूगरनि मंदाकिनी मेहता से ममता (सिंह) जी की बातचीत अच्छी लगी बचपन में मदारी के खेल देखकर इस ओर झुकाव होना और बाद में इस क्षेत्र में आगे बढने की बातें बताई। रविवार और गुरूवार को राग-अनुराग में विभिन्न रागों पर आधारित फ़िल्मी गीत सुने।

8 बजे हवामहल के बजाय फ़िल्मी भक्ति रचनाएँ सुनवाई गई और चित्रपट संगीत में भी संजीदा गीत सुनवाए गए। बुधवार से हवामहल की झलकियाँ प्रसारित होने लगी।

9 बजे गुलदस्ता 9:30 को एक ही फ़िल्म से और 10 बजे छाया गीत कार्यक्रमों के स्थान पर चित्रपट संगीत में संजीदा गीत जारी रहे पर सोमवार से गुलदस्ता कार्यक्रम प्रसारित हुआ जिसमें शान्त गंभीर ग़ज़लें सुनवाई गई जैसे ग़ुलाम अली की आवाज़ में ग़ज़ल।

9:30 बजे एक ही फ़िल्म से कार्यक्रम में मंगलवार को दो बदन और उसके बाद के दिनों में हकीकत, कलाकार फ़िल्मों के गीत सुनवाए गए।

10 बजे रविवार से छाया गीत गंभीर गीतों के साथ प्रस्तुत किया गया।

अपनी राय दें