साठ के दशक के शुरू में या पचास के दशक के अंत की फिल्म हैं - दिल्ली का ठग
इसमे नायक-नायिका हैं किशोर कुमार और नूतन। इसमे इन दोनों पर फिल्माया गया एक मजेदार गीत हैं जिसे किशोर कुमार के साथ शायद आशा भोंसले ने गाया हैं। यह गीत पहले रेडियो के सभी केन्द्रों से बहुत सुनवाया जाता था पर अब बहुत लम्बे समय से नही सुना।
इस गीत के कुछ-कुछ बोल मुझे याद आ रहे हैं -
सी ऐ टी कैट, कैट मने बिल्ली, आर ऐ टी रेट, रेट मने चूहा (किशोर जी)
अरे मतलब इसका तुम कहो तो क्या हुआ
एम ऐ डी मेड, मेड मने पागल, बी ओ वाई ब्वाय, ब्वाय मने लड़का (आशा जी)
अरे मतलब इसका तुम कहो तो क्या हुआ
सी आर ओ डब्लू क्रो, क्रो मने कौआ , एन ओ एस इ नोज, नोज मने नाक
अरे मतलब इसका तुम कहो तो क्या हुआ
जी ओ ऐ टी गोट, गोट मने बकरी, एल आई ओ एन लाएन, लाएन मने शेर (किशोर जी)
अरे दिल हैं तेरे पंजे में तो क्या हुआ
पता नहीं विविध भारती की पोटली से कब बाहर आएगा यह गीत…
1 comment:
http://www.youtube.com/watch?v=9Qf0yONNEAg
Post a Comment
आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।