सबसे नए तीन पन्ने :

Wednesday, November 17, 2010

किशोर कुमार का गाया और उन्ही पर फिल्माया एक मजेदार अक्षर गीत

साठ के दशक के शुरू में या पचास के दशक के अंत की फिल्म हैं - दिल्ली का ठग

इसमे नायक-नायिका हैं किशोर कुमार और नूतन। इसमे इन दोनों पर फिल्माया गया एक मजेदार गीत हैं जिसे किशोर कुमार के साथ शायद आशा भोंसले ने गाया हैं। यह गीत पहले रेडियो के सभी केन्द्रों से बहुत सुनवाया जाता था पर अब बहुत लम्बे समय से नही सुना।

इस गीत के कुछ-कुछ बोल मुझे याद आ रहे हैं -

सी ऐ टी कैट, कैट मने बिल्ली, आर ऐ टी रेट, रेट मने चूहा (किशोर जी)

अरे मतलब इसका तुम कहो तो क्या हुआ

एम ऐ डी मेड, मेड मने पागल, बी ओ वाई ब्वाय, ब्वाय मने लड़का (आशा जी)

अरे मतलब इसका तुम कहो तो क्या हुआ

सी आर ओ डब्लू क्रो, क्रो मने कौआ , एन ओ एस इ नोज, नोज मने नाक

अरे मतलब इसका तुम कहो तो क्या हुआ

जी ओ ऐ टी गोट, गोट मने बकरी, एल आई ओ एन लाएन, लाएन मने शेर (किशोर जी)

अरे दिल हैं तेरे पंजे में तो क्या हुआ

पता नहीं विविध भारती की पोटली से कब बाहर आएगा यह गीत…

1 comment:

Ashish Shrivastava said...

http://www.youtube.com/watch?v=9Qf0yONNEAg

Post a Comment

आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।

अपनी राय दें