मैं जब करीब ४ साल पहेले उनके पूराने निवास पर गया था, तब अपना केमेरा ले गया था, उनके सुपुत्र श्री गौरवजीने उससे हमारी एक साथ तसवीर ली थी, जो नीचे प्रस्तूत है ।
करीब तीन साल पहेले रेडियो श्रीलंकाने उन्हें तथा अन्य भूतपूर्व उदघोषक श्री विजय किषोर दूबेजी तथा श्रीमती विजया लक्ष्मीजी जो हाल वोईस ओफ अमेरिका-हिन्दी सेवा पर कार्यरत है आमंत्रीत किया था और हाल श्रीलंका से कार्यरत श्रीमती ज्योति परमारजीने उन सभी से एक साथ मुलाकात रेडियो पर की थी । श्री गोपाल शर्माजीने वहाके दैनिक कार्यक्रम ’पूरानी फिल्मोंके गीत’की एक विषेश किस्त प्रस्तूत की थी । उसी का एक छोटा सा अंश सिर्फ उनकी आवाझ की झलक सुनाने के लिये नीचे रखा है । इधर यह स्पस्ट करता हूँ, कि यह ध्वनि मूद्रण एफ. एम. कि तरह सुस्पस्ट नहीं है ।
|
१३ ऐप्रिल,२००७ के दिन उन्होंने अपनी अत्म कथा ’आवाझ की दूनिया के दोस्तों’ जारी की है ।
उनके संपर्क के लिये उनके फोन नं ०२२-२८८६१५१२ या मोबाईल नं. ०-९८२०६५६६०२ है ।
वे रेडियो उद्दधोषणामें भाषा शुद्धि और उच्चार शुद्धि तथा बोलने के कुदरती तरीके के प्रखर आग्रही है ।
पियुष महेता ।
गोपाल_शर्माजी
2 comments:
गोपाल शर्मा जी को जन्मदिन की बधाई। लंबी आयु और स्वस्थ रहने की कामना। रेडियो जगत को अभी भी उनसे काफी उम्मीदे हैं।
गोपाल शर्मा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं !
पीयूष जी आपका धन्यवाद कि आपने ये जानकारी हम तक पहुंचाई।
Post a Comment
आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद।